बिग बॉस से कटा भाईजान का पत्ता! जानें कौन लेगा सलमान खान की जगह

बिग बॉस से कटा भाईजान का पत्ता! जानें कौन लेगा सलमान खान की जगह

नई दिल्ली: कलर्स का लोकप्रिय शो बिग बॉस का सीजन 16 जल्द ही अपने धमाकेदार ट्विस्ट एंड टर्न्स के साथ लोगोंके मनोरंजन के लिए आने वाला है। इस शो की टीआरपी हमेशा सबसे ज्यादा होती है और हर कोई इस शो को बड़े चाव से देखता है। वही इस शो को लेकर एक नई खबर सामने आ रही है कि इस बार शो को सलमान खान नही कर रहे है। अब तक इसके 15 सीजन हो चुके हैं और अब इस शो का 16वां सीजन आने वाला है, जिसके लिए अभी से हर कोई काफी एक्साइटेड है।

दरअसल, बिग बॉस को सलमान खान नही बल्कि इस बार मशहूर फिल्म निर्माता-निर्देशक रोहित शेट्टी होस्ट कर सकते है। ऐसे में कहा जा रहा है कि सलमान खान ने बिग बॉस के लिए अपनी फीस को बढ़ा दिया है और मेकर्स उतनी फीस के लिए तैयार नहीं है। वही रोहित शेट्टी फिलहाल खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 को होस्ट कर रहे हैं। रोहित शेट्टी अपने आप में एक बड़े फिल्म निर्माता तो हैं ही साथ टीवी शोज में उनकी होस्टिंग भी फैंस को पसंद आती है। ऐसे में बिग बॉस के लिए रोहित शेट्टी का नाम सामने आ रहा था। हालांकि इन अफवाहों के बीच मेकर्स ने सफाई पेश करके फैंस को राहत दी है। इस ही के साथ मेकर्स के द्वारा कहा गया है कि रोहित शेट्टी को बिग बॉस 16 को होस्ट करने के लिए संपर्क नही किया गया है। चैनल ने भी इस खबर को बेबुनियाद बताया है।

  इसके अलावा रोहित शेट्टी काफी लंबे समय से स्टंट बेस्ड रिएलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी होस्ट कर रहे हैं। ये हर बार टीआरपी लिस्ट में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहता है। खतरों के खिलाड़ी' को होस्ट करते हुए रोहित शेट्टी ने छोटे परदे पर दर्शकों के बीच जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की है। ऐसे में बिग बॉस के होस्ट के लिए सलमान के बाद रोहित शेट्टी का नाम सामने आना लाजिमी है।

 

Leave a comment