लड़कियों के दिलों पर राज करने वाले एक्टर की होगी BB में वाइल्ड कार्ड एंट्री, कई टीवी शो में कर चुके है काम

लड़कियों के दिलों पर राज करने वाले एक्टर की होगी BB में वाइल्ड कार्ड एंट्री, कई टीवी शो में कर चुके है काम

नई दिल्ली: देश का जान-माना शो बिग बॉस लोगों के लिए एक मनोरंजन का अड्डा है। ऐसे में अभी बिग बॉस का 16वां सीजन चल रहा है। हर हफ्ते घर का कोई न कोई सदस्य सोशल मीडिया पर छाया रहता है। हाल के दिनों में घर में वाइल्ड कार्ड का सिलसिला जारी है। बिग बॉस फैंस को नए कंटेस्टेंट से मिलने का मौका मिल रहा है। अब खबरें है कि आने वाले बिग बॉस एपीसोड में छोटे पर्दे के एक्टर रोहन गंडोत्रा एंट्री लेने वाले है। रोहन की एक तगड़ी फैन फॉलोइंग है और फैंस उनको शो में देखने के लिए बेकरार है।

बता दें रोहन गंडोत्रा छोटे पर्दे पर एक जाना-पहचाना चेहरा है। उन्हें हर कोई जानता है। अपने डिंपल्स से लड़कियों के दिलों पर राज करने वाले रोहन कई सीरियल्स में काम कर चुके है। बताया जा रहा है कि ‘बिग बॉस’ के मेकर्स उन्हें पिछले 5-6 सालों से अपने शो पर बुला रहे हैं, लेकिन अब आखिरकार रोहन गंडोत्रा ने हामी भर दी है। एक मीडिया इंटरव्यू में रोहन ने कहा है कि, वह अभी मेकर्स के साथ बातचीत कर रहे हैं।

रोहन बिग बॉस के लिए नहीं थे तैयार

वहीं रोहन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “शुरू में मुझे शो से ऑफर आया था, लेकिन मैंने इनकार कर दिया था। इसका पहला कारण था कि, मैं प्रोफेशनल कमिटमेंट्स पर ध्यान देना चाहता था और दूसरा ये था कि, मुझे लगा कि मैं अभी इसके लिए तैयार नहीं हूं। मेकर्स पिछले 5-6 साल से मुझे अप्रोच कर रहे हैं, हालांकि, कई सेशन के बाद भी उन्हें हमेशा ऐसा लगा कि, वह शो के लिए तैयार नहीं हैं।”

इमोशनली और मेंटली परेशान नहीं होना चाहते थे रोहन

रोहन गंडोत्रा आगे बताते है कि “मुझे नहीं लगता है कि, मैं मेंटली इतना मजबूत हूं कि घर के अंदर की चिक-चिक और स्ट्रेस झेल सकूं। हर कोई खाने को लेकर लड़ता है और खाने की कमी होने पर मुझे गुस्सा आने लगता है। बेशक, कम समय में यह अच्छा पैसा कमाने का मौका है। पैसा आएगा बाद में आ जाएगा लेकिन मेरा मेंटल हेल्थ सबसे ऊपर है। मैं उन कई महीनों तक इमोशनली और मेंटली परेशान नहीं होना चाहता।”

वाइल्ड कार्ड से एंट्री लेंगे रोहन

‘बिग बॉस’ हाउस में बंद होने से रोहन को डर लग रहा है, लेकिन वह वाइल्ड कार्ड एंट्री ले सकते हैं, क्योंकि उन्हें कम समय घर में बिताना पड़ेगा। रोहन ने कहा, “मैं अभी इस बारे में सोच रहा हूं। जल्द ही टीम से मिल रहा हूं। ओरिजन ऑफर के मुताबिक, मुझे 3 से 4 महीने घर में बंद रहना पड़ता, लेकिन वाइल्ड कार्ड के रूप में मुझे शो में कम समय बिताना पड़ेगा।”

Leave a comment