Bigg Boss 16: घर से उठा लेंगे... एमसी स्टेन ने दी शालीन को धमकी, यूजर्स ने किया खूब ट्रोल

Bigg Boss 16: घर से उठा लेंगे... एमसी स्टेन ने दी शालीन को धमकी, यूजर्स ने किया खूब ट्रोल

नई दिल्ली: देश का सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 16 लोगों को खूब पसंद आ रहा है। कंटेस्टेंट अपने लड़ाई-झगड़े और दोस्ती-दुश्मनी से लोगों को इंट्रटेन कर रहे है। ऐसे में इस वक्त घर में दो कप्तान बने है एमसी स्टेन और सौदर्या। जो घर में किसी ना किसी स्दस्य की वाट लगाते दिख रहे है। ऐसे में अब घर में नई लड़ाई शुरु हो गई है। बीते एपिसोड में एमसी और शालीन भनोट के बीच भयंकर तरीके से लड़ाई हुई। इस दौरान एमसी स्टेन ने शालीन को घर से उठा लेने की धमकी दी, जिसके बाद अब स्टेन को ट्विटर पर ट्रोल किया जा रहा है। कई लोगों ने एमसी स्टेन को खतरनाक कहा है तो कुछ ने स्टेन के खिलाफ एक्शन लेने की बात भी कही है।

ऐसे हो रहे एमसी स्टेन टोल

बता दें, बता दें नॉमिनेशन टास्क में एमसी स्टेन ने टीना दत्ता को नॉमिनेट किया था। जिसके बाद शालीन और एमसी स्टेन में बहस शुरू हो गई थी। इस दौरान दोनों ने ही एक-दूसरे को गालियां दीं। वहीं, बात हाथापाई तक पहुंच गई थी। इस लड़ाई में एमसी स्टेन ने शालीन को मुंबई में रहने की बात कही और साथ ही यह भी कहा कि वह उसे घर से उठा लेंगे। एमसी स्टेन की यह धमकी अब उन्हीं पर भारी पड़ती नजर आ रही है। ट्विटर पर उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है। कुछ यूजर्स का कहना है कि स्टेन इस सीजन के सबसे खतरनाक और हिंसक कंटेस्टेंट हैं, जिनके खिलाफ एक्शन लिए जाने की जरूरत है। बार-बार वॉर्निंग के बाद भी वह खुलेआम धमकी देते नजर आ रहे हैं।

यूजर्स ने MC STANपर की एक्शन लेने की मांग

इस सभी लड़ाई के बीच यूजर्स एमसी से नाराज दिख रहे है। वो लगातार उन्हें ट्रोल कर रहे है। इसी बीच एक यूजर ने लिखा किएक यूजर ने लिखा, 'सलमान खान BB11 में जुबैर पर गुस्से हुए थे जब उन्होंने अर्शी खान को बाहर देख लेने की धमकी दी थी लेकिन मुझे शक है कि क्या वह MC Stan पर गुस्सा होंगे।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'यह क्या है। एमसी स्टेन खुले तौर पर शालीन को धमकी दे रहा है। उन्होंने कहा कि मुंबई में रहना है तुझे, घर से उठा लूंगा यह गंभीर है। उसे जल्द से जल्द निकाल दें।'बता दें कि बिग बॉस 16 में इस हफ्ते टीना दत्ता, अंकित गुप्ता, श्रीजिता डे और विकास मानकतला नॉमिनेशन में लटक गए हैं।

Leave a comment