BOLLYWOOD NEWS: इस दिन शादी के बंधन में बंधेंगे अथिया और केएल राहुल, तीन दिन तक निभाई जाएगी रस्में

BOLLYWOOD NEWS: इस दिन शादी के बंधन में बंधेंगे अथिया और केएल राहुल, तीन दिन तक निभाई जाएगी रस्में

Athiya-KL Rahul Is Going To Get Married:  कई अटकलों के बाद फाइनली अथिया और केएल राहुल की शादी होने जा रही है। बता दें कि शादी की सभी तैयारियों चल रही है और कहा जा रहा है कि इसी साल दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगा, हालांकि परिवार की ओर से शादी को लेकर कुछ साफ नहीं किया गया है। इतना ही नहीं शादी की बात पर परिवार वालों ने चुपी साझ रखी है।लेकिन अब खबरें आ रही है कि कुछ ही दिनों के बाद दोनों शादी रचा लेंगे।

दरअसल सुनील शेट्टी की बेटी अथिया जल्द शादी के बंधन में बंधने जा रही है। कहा जा रहा है कि 23 जनवरी को अथिया और कोएम राहुल शादी रचा लेंगी। वहीं शादी तीन दिन तक चलेंगी यानी शादी में होने वाली सभी रश्में तीन दिन में पूरी की जाएंगी और शादी सुनील शेट्टी के खंडाला वाले बंगले पर होगी हालांकि परिवार की ओर से इस बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।

बताया जा रहा है कि फंक्शन तीन दिन तक चलेगा। 21जनवरी से 23जनवरी के बीच शादी की सभी रस्में निभाई जाएंगी। तीन दिन के इस इवेंट में 21-22को हल्दी-मेहंदी और संगीत का फंक्शन सेलिब्रेट किया जाएगा। वहीं 23जनवरी को अथिया और राहुल सात फेरे लेकर हमेशा के लिए एक दूसरे के हो जाएंगे। वहीं शादी में गेस्ट लिस्ट में बॉलीवुड और क्रिकेट की दुनिया के दिग्गजों के शामिल होने के आसार हैं। कपल की गेस्ट लिस्ट में सलमान खान, जैकी श्रॉफ, अक्षय कुमार, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली जैसे बड़े सेलिब्रिटी शामिल हैं। 

Leave a comment