लाइव कॉन्सर्ट में Arijit Singh के साथ फैन के की बदतमीजी, सिंगर का रिएक्शन देख फैंस रह गए हैरान

लाइव कॉन्सर्ट में Arijit Singh के साथ फैन के की बदतमीजी, सिंगर का रिएक्शन देख फैंस रह गए हैरान

Arijit Singh Concert: जिनके गाने लोगों की आंखों में पानी ले आते हैं। हम बात कर रहें हैं अरिजीत सिंह की। अरिजीत सिंह के साथ कंसर्ट के दौरान बदसुलुकी हुई है। दरअसल, वह महाराष्ट्र के औरंगाबाद में अपनी लाइव परफॉर्मेंस दे रहे थे, उसी दौरान एक शख्स ने उनका हाथ खींच लिया, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में अरिजीत इस घटना के बाद उस व्यक्ति से बड़े ही प्यार बात करते हुए नजर आए।

वीडियो में सिंगर कह रहे हैं की 'आप मुझे खींच रहे हैं, प्लीज स्टेज पर आ जाइए। मेरे हाथ में तकलीफ हो रही है, ठीक है। आपको समझना होगा, मैं बिना कारण आपको दोष नहीं दे रहा हूं। मेरे हाथ में सच में दर्द हो रहा है'। उन्होंने आगे कहा, 'आप यहां मजे करने के लिए हैं, कोई समस्या नहीं है। लेकिन अगर मैं परफॉर्म नहीं कर पाऊंगा तो आप कैसे इंजॉय करेंगे'। आप मुझे ऐसे खींच रहे हैं, अब मेरे हाथ कांप रहे हैं। अरिजीत आगे कहते हैं, “आप बड़ी और समझदार हैं, फिर आप मेरा हाथ क्यों खींच रही थीं? सिंगर ने पूछा कि क्या वह यहां से चले जाए, इस पर ऑडियंस जोरदार आवाज में ‘नहीं’ चिल्लाती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक चोट लगने के बाद भी अरिजीत सिंह ने गाना जारी रखा और जनता ने भी उनके गानों को पूरी तरह से एन्जॉय किया। यह घटना तब हुई जब एक फैन ने अरिजीत से हाथ मिलाने की कोशिश की और उसका दाहिना हाथ खींच लिया, जिससे वह अपना संतुलन खो बैठे और उन्हें चोट लग गई।

वीडियो सामने आते ही फैंस ने की अरिजीत सिंह के तारीफों के पुल बांध दिए। वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, 'ये घटना बेहद शर्मनाक थी'। तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'कैसे उन्होंने अपना आपा नहीं खोया, और अभी भी अच्छे तरीके से समझा रहे हैं।'

Leave a comment