
Rakhi Sawant shared the video: बीते कुछ दिनों से राखी सांवत सोशल मीडिया पर छाई हुई है। बता दें कि राखी रांवत अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी रहती है। वहीं राखी ने आदिल से दूसरी शादी कर ली और इसका खुलासा राखी ने खुद किया है लेकिन इस शादी को लेकर फैंस कंफ्यूज हो रहे है। क्योंकि राखी का दावा है कि उसकी और आदिल ने 11 महीने पहले शादी कर ली है और इसमें कोई झूठ भी नहीं है क्योंकि राखी ने शादी की फोटो और वीडियोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है, लेकिन सोचने वाली बात है कि आदिल इस बात को स्वीकार नहीं कर रहे है और 10-12 दिनों का समय मांग रहा है।
वहीं राखी ने एक और वीडियो शेयर किया है जिसमें वह सड़क पर बैठती है और माथे पर हाथ रखकर कहती हुई उनके पति इस शादी को ही मानने से इंकार कर रहे हैं तो मैं क्या करूं। दरअसल आज राखी सावंत ने सड़क पर उतरकर जमकर ड्रामा किया। राखी ने कैमरों में साफ कहा कि उनके पति इस शादी को ही मानने से इंकार कर रहे हैं तो मैं क्या करूं ..क्या मैं जान दे दूं। और ये कहते हुए वाकई राखी सड़क पर खड़ी गाड़ी के सामने आ गईं।
आदिल ने मांगा 1-12 दिन काम
दरअसल बीते दिन आदिल का एक इंटरव्यू क्लिप राखी सावंत ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इसमें आदिल कहते दिख रहे हैं कि वह फैंस को 10-12 दिन बाद बताएंगे कि उन्होंने राखी के साथ शादी की है या नहीं। आदिल कह रहे है कि उन्हें सिर्फ 10-12 दिन का टाइम चाहिए। जहां 7 महीने का इंतजार किया है, 10-12 दिन का भी इंतजार जनता कर ही सकती है। बता दें कि आदिल ने निकाह से जुड़ी किसी भी चीज को न कबूल किया है और न ही इनकार किया है।
Leave a comment