भारत में मौजूद है दुनिया का सबसे नायाब हीरा, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

भारत में मौजूद है दुनिया का सबसे नायाब हीरा, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

नई दिल्ली: हीरा या यूं कह लीजिए कि डायमंड को कौन पहनना नहीं चाहता है। हीरे के प्रेमी खुद के लिए महंगे से महंगा हीरा पहनना पसंद करते है। लेकिन क्या कभी आपने इस बात पर गौर किया है कि एक हीरे की अंगूठी में कितने हीरे जड़े जा सकते है? आप में से ज्यादातर लोगों का जवाब 5,10 या फिर 15 होगा। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे हीरे के बारे में बताने वाले है जिसमें करीब 24 हजार से भी ज्यादा हीरे जड़े हुए है। इस हीरे के अनोखे रिकॉर्ड के कारण इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डमें भी शामिल किया गया है।

बता दें कि इस नायाब हीरे को केरल के मलप्पुरम जिले में एक डीडब्ल्यूए नाम से मशहूरकंपनी के द्वारा बनाया गया है। इसने टच ऑफ एमी नाम के एक रिंग के अंगूठियों में जड़े जाने वाले हीरों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस अंगूठी में पहले तो करीब 12 हजार तक हीरे जड़े गए थे लेकिन फिनिशिंग के बाद इस में 24,679 हीरों का इस्तेमाल किया गया है। इस अंगूठी को पोस्ट ग्रेजुएट रिजिशा टीवी के द्वारा डिजाइन किया गया है। इस के अलावा अंगूठी का डिजाइन पिंक आयस्टर नाम के मशरूम से प्रेरित होकर बनाया गया है। इस अनोखे हीरे को बनाने में कुल 90 वक्त का दिन लगा है।

अंगूठी तैयार करने वाले कंपनी का कहना है कि उन्हें इस बात पर गर्व है क्योंकि कंपनी ने एक ऐसे हीरे को तैयार किया है जिसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया है। दुनिया के नायाब अंगूठी का नाम 'द मैरीगोल्ड'रखा गया है क्योंकि इस अंगूठी की डिजाइन को गेंदे के फूल के आकार में बनाया गया है। द मैरीगोल्ड का वजन 165 ग्राम है जिसमें 38.08 कैरेट के हीरे जड़े हुए है।

Leave a comment