
Jammu and Kashmir: कश्मीर के अनंतनाग जिले के करीबी इलाके में शनिवार को आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए। इसके अलावा तीन जवान घायल भी हुए हैं। सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच ये मुठभेड़ अहलान गडोले इलाके में अब भी चल रही है। पुलिस और सुरक्षाबलों के जवान आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहा है। जानकारी के मुताबिक पुलिस और सुरक्षाबलों को इलाके में कुछ आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया था।
बता दें कि आतंकवादियों के साथ एनकाउंटर में पांच जवान घायल हुए थे, जिसके बाद सभी को अस्पताल ले जाया गया था। यहां दो जवानों को शहीद घोषित कर दिया गया। वहीं तीन जवानों का इलाज अब भी अस्पताल में चल रहा है। मुठभेड़ में दो स्थानीय नागरिको के घायल होने की भी खबर सामने आई हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद दक्षिण कश्मीर जिले के कोकेरनाग इलाके के अहलान गडोले में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। आतंकवादियों की ओर से तलाशी दल पर गोलीबारी की गई, जिसके जवाब में सुरक्षा बलों ने भी जवाब दिया था।
यहां पर साल भर पहले भी हुई थी मुठभेड़
यह पिछले एक साल में कोकेरनाग में दूसरी बड़ी मुठभेड़ है। सितंबर 2023 में कोकेरनाग के जंगल में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान अपनी जान गंवाने वालों में एक कमांडिंग ऑफिसर, एक मेजर और एक डीएसपी शामिल थे।बताया जा रहा है कि अहलान गडोले के जंगलों में छिपे आतंकवादियों की तलाश में इस इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भेजा गया है।
Leave a comment