Chhattisgarh: अबूझमाड़ में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़, दो माओवादी ढेर

Chhattisgarh: अबूझमाड़ में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़, दो माओवादी ढेर

Naxal Encounter In Abujhmad: नक्सलियों के खिलाफ पुलिस का अभियान तेजी से रहा है। इस बीच छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ की खबर सामने आई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो महिला नक्सलियों को मार गिराया है। साथ ही मौके से हथियार भी बरामद किए हैं। हालांकि, अभी भी ये ऑपरेशन जारी है, ऐसे में पूरी जानकारी सामने नहीं आ पाई है। गौरतलब है कि अबूझमाड़ के जंगल में गुरुवार को छत्तीसगढ़ पुलिस और अर्धसैनिक बलों की साझा कार्रवाई शुरु हुई। बता दें, पिछले चंद महीनों में नक्सल विरोधी अभियान में तेजी आने के कारण माओवादियों की कमर टूट चुकी है।

भारी मात्रा में हथियार बरामद

इस मुठभेड़ की जानकारी देते हुए आईजी बस्तर पी. सुंदरराज ने कहा, “कल 25 जून की शाम नारायणपुर के अबूझमाड़ के जंगल में नक्सलियों और DRG-STF की संयुक्त टीम के बीच हुई मुठभेड़ में दो महिला नक्सलियों के शव बरामद किए गए। सर्चिंग के दौरान हथियार और अन्य सामग्री बरामद की गई। मुठभेड़ अभी भी जारी है।“मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने एक इंसास राइफल, एक .315 हथियार, मेडिकल सामान और कई अन्य चीजें बरामद हुई हैं।

नक्सलियों की कमर टूटी

गौरतलब है कि गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि मार्च 2026 तक भारत से पूरी तरह नक्लवाद का अंत हो जाएगा। ये मात्र एक दावा नहीं है बल्कि जमीन पर इसका प्रभाव भी दिखने लगा है। पिछले कुछ दिनों में नक्सल मामलों में भारी गिरावट दर्ज की गई है। अबतक 1440 आत्मसमर्पण, 1464 गिरफ्तारियां, 821 हथियारों और 1360 बारूदी सुरंगों की बरामदगी हुई है। साथ ही 123 महिला नक्सलियों ने सरेंडर किया और 79 महिलाएं गिरफ्तार की गईं हैं। इसके अलावा नक्सल प्रभावित इलाकों में ‘नियद नेल्ला नार’ योजना का भी असर देखने को मिल रहा है, जिसके तहत सरेंडर करने वाले माओवादियों को पुर्नवास में सरकार मदद करती है और साथ नौकरी की भी व्यवस्था की जाती है। इसका लाभ बड़ी संख्या में सरेंडर के बाद लोग उठा रहे हैं।

Leave a comment