
Kangana Ranaut: अभिनेत्री कंगना रनौत अपने काम से ज्यादा अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहती है। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अक्सर किसी न किसी पर निशाना साधती नजर आती है। एक बार फिर पंगा गर्ल ने बॉलीवुड माफियाओं पर निशाना साधा है। कंगना ने अपने ट्विटर अकाउंट से दो-तीन ट्वीट किए है। कंगना ने बॉलीवुड माफियाओं पर निशाना साधते हुए कहा कि वह रात में हीरो के बुलाने पर उसके कमरे में जाने वालों में नहीं है।
बोलीं- नहीं करती आइटम नंबर
कंगना रणौत ने ट्वीट कर लिखा, 'भिखारी फिल्म माफिया ने मेरे एटीट्यूड को मेरा घमंड कहा, क्योंकि मुझे दूसरी लड़कियों की तरह उनके सामने दांत निपोरना, आइटम नंबर करना और शादियों में नाचना नहीं आता है। मैंने रात को बुलाए जाने पर हीरो के कमरे में जाना, इस सबके लिए साफ मना किया है। उन्होंने मुझे पागल घोषित किया है और जेल भिजवाने की कोशिश की।यह एटीट्यूड है या ईमानदारी? खुद को सुधारने की जगह वो मुझे सुधारने चले हैं। लेकिन, चक्कर ये है कि मुझे अपने लिए कुछ भी नहीं चाहिए। मैंने अभी अपना सब गिरवी रख के एक फिल्म बनाई है। राक्षसों को सफाया होगा, सिर कटेंगे, किसी को मुझे दोषी नहीं ठहराना चाहिए।
ये मेरी माता जी हैं रोज़ 7-8 घंटे खेती करती हैं, अक्सर घर पे लोग आते हैं और उनसे कहते हैं हमें कंगना की मम्मी से मिलना है, बड़ी विनमृता से हाथ धोकर वो उनकी चाय पानी देकर कहती हैं, मैं उनकी मां हूं , उनकी आंखें फटी रह जाति है। ट्रोल करने वालों को कंगना ने तगड़ा जवाब दिया और कहा, 'मेरी मां मेरी वजह से अमीर नहीं हैं। मैं पॉलिटिशियंस, ब्यूरोक्रेट्स और बिजनेसमैन के परिवार से हूं। खुद मेरी मां 25 साल टीचर रही हैं। फिल्म माफियाओं को समझना चाहिए कि मेरा एटीट्यूड कहां से आता है और मैं उनकी तरह शादियों में डांस करने जैसे काम क्यों नहीं करती हूं।'
Leave a comment