
नई दिल्ली: Twitter को खरीदने के बाद एलन मस्क लगातार इसमें बदलाव कर रहे है। लेकिन, कुछ चीजें फायरबैक भी कर जाती है। कंपनी ने हाल ही में Twitter Blue सब्सक्रिप्शन फीचर जारी किया था। इससे यूजर्स 7.99 डॉलर देकर बालू टिक और दूसरे फीचर्स हासिल कर सकते थे।
बता दें कि कई फेक अकाउंट्स ने भी अपने ट्विटर हैंडल को वेरिफाई करवा लिया था। इन फेक हैंडल्स से कई गलत ट्वीट्स भई किए गए। इसके बाद इस फीचर को कंपनी ने बंद कर दिया था। अब कंपनी ट्विटर ब्लू को रिलॉन्च करने की तैयारी में है। इसको 29 नवंबर को फिर से जारी किया जाएगा। वहीं इसकी जानकारी एलन मस्क ने ट्वीट करके दी है। Twitter Blue के रिलॉन्च को लेकर मस्क ने कहा है कि वेरिफाइड नाम को चेंज करने पर ब्लू टिक हटा दिया जाएगा, जब तक कंपनी इसको कंफर्म नहीं कर लेती है। कंपनी ने हजारों कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। ऐसे में इस कन्फर्मेशन के लिए कंपनी के पास वर्कफोर्स की कमी हो सकती है।
पुराने वेरिफाइड अकाउंट को भी देने होंगे पैसे
Musk ने एक ट्वीट के रिप्लाई में ये भी कहा कि सभी अपडेड लीगेसी ब्लू चेकमार्क को कुछ महीनें मे हटा दिया जाएगा। यानी जिन अकांउट्स के पास पहले से वेरिफाइड ब्लू टिक है उनको इसे जारी रखने के लिए सब्सक्रिप्शन प्लान लेना ही होगा। इस बात को मस्क पहले भी कई बार बता चुके है। उन्होंने ट्विटर की कमान संभालने के बाद ही कन्फर्म कर दिया था कोई भी सब्सक्रिप्शन चार्ज देकर ब्लू टिक ले सकता है। आपको बता दें कि सेलेक्टेड देशों में इसकी शुरुआत 9 नवंबर से हुई थी।
Leave a comment