Elon Musk को मिली बड़ी राहत, 2018 टेस्ला ट्वीट मामले में अमेरिकी अदालत ने दिया क्लीन चिट

Elon Musk को मिली बड़ी राहत, 2018 टेस्ला ट्वीट मामले में अमेरिकी अदालत ने दिया क्लीन चिट

नई दिल्ली: टेस्ला कंपनी के सीईओ और ट्विटर के मालिक एलोन मस्क को बड़ी राहत मिली है।साल 2018 के टेस्ला ट्वीट मामले में अमेरिकी अदालत ने एलोन मस्क को क्लीन चिट दे दी है। अमेरिकी जोड़ी ने शुक्रवार को अपने फैसले में कहा है कि टेस्ला के सीईओ एलोन मस्क ने निवेशकों को कोई धोखा नहीं दिया है। जानकारी के मुताबिक इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी टेस्ला के सीईओ एलोन मस्क निवेशकों के नुकसान के लिए उत्तरदाई नहीं है। क्योंकि उन्होंने ट्वीट किया था कि वह कंपनी

Musk ने जूरी के फैसले की सराहना की है

बता दें कि 9 सदस्यों वाली जूरी ने एकमत से फैसला सुनाते हुए फैसला दिया है कि एलन मस्क के ट्वीट ने इन्वेस्टर्स को धोखा नहीं दिया है। जूरी का फैसला आने के बाद मस्क ने ट्वीट करते हुए कहा है कि  “ईश्वर का शुक्र है, लोगों के विवेक की जीत हुई है! मैं टेस्ला 420 टेक-प्राइवेट केस में जूरी के एकमत से दिए निर्दोष किए जाने की सराहना करता हैं।”

9घंटे कठघरे में गुजारे

अदालत ने जब मस्क को क्लीन चिट दी तो वे सुनवाई के दौरान मौजूद नहीं थे। हालांकि, तीन हफ्ते तक चली सुनवाई में दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स मस्क ने करीब 9घंटे कठघरे में गुजारे है। उन्होंने कोर्ट से कहा कि टेस्ला को प्राइवेट कंपनी बनाने के लिए फंडिंग मिलने संबंधी उनके द्वारा किए गए ट्वीट सच थे। मस्क ने बताया कि फंडिंग के लिए पब्लिक इन्वेस्टमेंट फंड ऑफ सऊदी अरब से उनका मौखिक एग्रीमेंट हुआ था. हालांकि, उन्हें यह फंडिंग नहीं मिली।

 

Leave a comment