
नई दिल्ली: ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क बन गए है। जिसके बाद से ट्विटर नए-नए फीचर यूजर्स के लिए लॉन्च कर रहा है। ऐसे में कंपनी ने ट्विटर पर पेड वेरिफिकेशन देने का फैसला किया था। जिसके बाद से कंपनी की तरफ से ये फैसला लिया गया कि पैसे दो और ट्विटर पर ब्लू टिक पाओ।
ऐसे में एलन मस्क विवादों में चल रहे थे। लेकिन, अब उन्हें शर्मिंदगी भी झेलनी पड़ रही है। मामला है पैसे लेकर ट्विटर प्लेटफॉर्म की तरफ से करीब 15 फर्जी अकाउंट को वेरिफाई करने का। फर्जी अकाउंट बनाकर कई यूजर्स ने 8 डॉलर देकर ब्लू टिक ले लिया। पहले ही लोग ट्विटर पर हुए तमाम बदलाव को लेकर नाखुश थे। अब इस मामले के सामने आने से एलन मस्क की जमकर फजीहत भी हो रही है। ऐसे में बहुत यूजर्स को इससे बहुत नुकसान भी झेलना पड़ा है।
कंपनी को झेलना पड़ा नुकसान
अब यूजर ने सवाल दागने शुरू कर दिए हैं। लोगों का कहना है कि जब इतने मशहूर हस्तीयों का फर्जी अकाउंट वेरीफाई हो गया तो किसी का भी हो सकता है। बड़ी बात यह भी है कि इससे Eli Lily and Company कंपनी को बड़ा नुकसान झेलना पड़ा। फार्मा कंपनी के फर्जी अकाउंट को मिले ब्लू टिक से हुए ट्विट के कारण एली लिली एंड कंपनी (LLY) के इन्वेस्टर्स में हड़कंप मच गया और इसके शेयर में भारी गिरावट आ गई है। जिसके बाद कंपनी को करीब 15 अरब डॉलर का नुकसान हो गया है।
पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भी मिला ब्लू टिक
बता दें, ट्विटर ने 2 दिन पहले ही ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन (पेड वेरिफिकेशन फीचर) शुरू किया है। इसमें कोई भी यूजर 8 डॉलर देकर ब्लू टिक ले सकता था लेकिन, कई यूजर्स ने इसका गलत फायदा भी उठाना शुरू कर दिया है। फेक अकाउंट्स अब ब्लू टिक लेकर फर्जी पोस्ट कर रहे हैं। ऐसे में बात करें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तो ट्विटर ने पहले खुद ही उनका अटाउंट ब्लोक किया और बाद में पेड सर्विस के उनका फर्जी अटाउंट पर व्लू टीक भी दे दिया।
Leave a comment