एलन मस्क ने खत्म की ट्विटर डील, कंपनी ने दी सख्त प्रतिक्रिया

एलन मस्क ने खत्म की ट्विटर डील, कंपनी ने दी सख्त प्रतिक्रिया

नई दिल्ली:  दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने की डील को खत्म करने का ऐलान कर दिया है। बता दें कि मस्क ने ट्विटर पर आरोप लगे है कि कपंनी ने फर्जी खातों के बारे में जानकारी नहीं दी है। जिससे चलते ये डील को खत्म करने काrबात कही है। वहीं इस डील की खत्म करने का बात पर सोशल मीडिया कंपनी ने सख्त प्रतिक्रिया दी है। सोशल मीडिया कंपनी ने कहा है कि वह 44  बिलियन यूएस डॉलर के सौदे को लागू करने के लिए एलन मस्क पर मुकदमा करेगा जिसे एलन मस्क अब छोड़ना चाहते हैं।

आपको बता दें कि एलन मस्क ने अप्रैल में ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर को पूरी तरह खरीद लिया था। वहीं अब मस्क का कहन है कि ट्विटर कपंनी ने फर्जी खातों के बारे में जानकारी देने में विफल रही है। मस्क ने बीते दिन एक पत्र के जरिए इस डील को खत्म करने की बात कही है। पत्र में कहा गया कि  मस्क विलय समझौते को खत्म कर रहे हैं क्योंकि ट्विटर उस समझौते के कई प्रावधानों का भौतिक उल्लंघन कर रहा है। ट्विटर ने वो जानकारी प्रदान नहीं की है जो कि मस्क दो महीने से मांग रहे हैं।

मस्क ने अपनी टीम को ट्विटर के उस दावे की जांच करने को कहा जिसमें सोशल मीडिया कंपनी ने कहा था कि प्लेटफॉर्म पर 5% से कम खाते बॉट या स्पैम हैं। वहीं मस्क का दावा है कि स्पैम खातों  की संख्या इस कहीं ज्यादा है। मस्क ने जून में यह सौदा रद्द करने की धमकी दी थी। उनका आरोप था कि सोशल मीडिया कंपनी उन्हें वह डाटा नहीं दे रही जो उन्होंने मांगा है।

इसके एलावा जून महीने में फिर मस्क ने खुले तौर पर माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट पर विलय समझौते का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था और स्पैम और फर्जी खातों पर उसके द्वारा अनुरोधित डाटा प्रदान नहीं करने के लिए सोशल मीडिया कंपनी के अधिग्रहण को बंद करने की धमकी दी थी।

Leave a comment