टिकट कटने के सवाल पर बृजभूषण को याद आई रामचरितमानस की चौपाई, जानें और क्या बोलें मंत्री जी

टिकट कटने के सवाल पर बृजभूषण को याद आई रामचरितमानस की चौपाई, जानें और क्या बोलें मंत्री जी

Kaisarganj BJP Candidate: उत्तर प्रदेश के कैसरगंज से BJPका उम्मीदवार कौन होगा, इस सवाल का जवाब जानने में हर कोई दिलचस्पी रखता है क्योंकि इस सीट से मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह हैं, जो भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष रह चुके हैं और उन पर यौन शोषण के आरोप लगे थे। महिला पहलवानों द्वारा हमला। शोषण का आरोप लगाया। ये मामला अब कोर्ट तक पहुंच गया है। ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि क्या BJPकैसरगंज से बृजभूषण का टिकट काटती है या उन पर भरोसा दिखाती है।

BJPने अभी नहीं खोले हैं अपने पत्ते

कैसरगंज सीट से भले ही BJPने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं लेकिन बृजभूषण शरण सिंह अपनी दावेदारी मजबूती से करने में जुटे हैं। कैसरगंज से टिकट को लेकर बृजभूषण की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टिकट को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने श्री रामचरितमानस की चौपाई कही। उन्होंने कहा, हम वही बनें जो राम ने बनाया है।

कैसरगंज में पांचवें चरण में होगा मतदान

कैसरगंज सीट पर पांचवें चरण में वोटिंग होनी है जो 20 मई को होगी। इसके लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 3 मई होगी। ऐसे में जानकारों का मानना ​​है कि भारतीय जनता पार्टी इस बारे में फैसला ले सकती है। पहले दो चरण के मतदान के बाद सीट। महिला पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह पर आरोप लगाए थे। इतना ही नहीं उन्होंने उनका खूब विरोध भी किया।

क्या पत्नी को मिल सकता है टिकट?

ऐसे में राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना ​​है कि बृजभूषण को टिकट देने से पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा की कुछ सीटों पर असर पड़ सकता है। साथ ही यह मुद्दा राष्ट्रीय स्तर पर फिर से उठ सकता है। हालांकि चर्चा यह भी है कि BJPउनकी जगह कैसरगंज से बृजभूषण की पत्नी को मौका दे सकती है, लेकिन इस बारे में अभी तक कोई पुष्ट जानकारी सामने नहीं आई है।

Leave a comment