
Election Commission To Take Action On Controversial Speech: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान 'वोट जिहाद' जैसे विवादास्पद नारों पर चुनाव आयोग कार्रवाई करने के मूड में है। विधानसभा चुनाव के दौरान दिए गए ऐसे सभी पर बयानों को लेकर आयोग जांच करने जा रहा है।
एक समाचार एजेंसी से बात करते हुए महाराष्ट्र के एडिशनल मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. किरण कुलकर्णी ने कहा कि 'विधानसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन के 650से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इन सभी मामलों की जांच एजेंसियां करेगी।
मामले की होगी गहनता से जांच
'वोट जिहाद' को लेकर उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग किसी भी तरह की कार्रवाई से पहले इसके कानूनी और सामाजिक पहलू का सावधानी से विश्लेषण करेगा। हमें वोट जिहाद जैसे शब्दों को लेकर बेहद सावधान रहना चाहिए। क्योंकि, इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि 'ये एक नया शब्द है। इसके कानूनी, भाषायी, सामाजिक और धार्मिक पहलू को परखना होगा। उन्होंने कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त इसका विश्लेषण कर रहे हैं और सभी पहलुओं को देखने के बाद आवश्यक निर्णय लिया जाएगा।
चार्जशीट फाइल की जाएगी
राज्य के एडिशनल मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. कुलकर्णी ने बताया कि आचार संहिता उल्लंघन के कुल 659 केस दर्ज हुए हैं। वहीं, 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान 366 मामले ही दर्ज हुए थे। उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियों ने लोकसभा के 300 मामलों में चार्जशीट फाइल कर दी है। विधानसभा चुनाव के दौरान दर्ज हुए मामलों को लेकर उन्होंने कहा कि 'एजेंसियां जांच कर रही हैं। कोर्ट में सभी मामलों के लिए चार्जशीट जल्द फाइल की जाएगी। डॉ. कुलकर्णी ने कहा कि ये क्रिमिनल मामले हैं और इनके लिए एक तय प्रक्रिया होती है। सभी मामले भारतीय न्याय संहिता के तहत निपटाए जाएंगे।
Leave a comment