ELECTION 2021: दूसरे चरण के चुनाव के लिए पीएम मोदी की अपील, नंदीग्राम सीट पर महामुकाबला

ELECTION 2021: दूसरे चरण के चुनाव के लिए पीएम मोदी की अपील, नंदीग्राम सीट पर महामुकाबला

नई दिल्ली:असम और पश्चिम बंगाल पहले चरण के चुनाव के बाद आज यानि 1 अप्रैल को दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर दोनों राज्यों के मतदाताओं से मतदान करने की अपील की.

पीएम मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए पश्चिम बंगाल के लोगों से आग्रह किया कि जिनकी सीटों पर आज रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने के लिए मतदान हो रहा है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने असम चुनाव का दूसरा चरण आज होगा. इस चरण के सभी पात्र मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करके लोकतंत्र के त्योहार को मजबूत करने का अनुरोध करना.

आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण में 30 विधानसभा सीटों मतदान शुरू हो चुका है. इन 30 सीटों पर 171 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इसके साथ ही असम में 39 सीटों पर पर मतदान हो रहा है. इसके साथ ही 345 उम्मीदवार मैदान में हैं. इसके साथ ही आज सबकी नजर  बंगाल की नंदीग्राम सीट पर है, जहां ममता बनर्जी और शुभेंदु अधिकारी के बीच महामुकाबला है.

इसके साथ ही राज्यों में सुबह के नौ बजे तक बंगाल में 15.72 फीसदी और असम में 10.51 फीसदी तक मतदान हो चुका है.

Leave a comment