Ekta Kapoor Extends Support To Bollywood Paparazzi : फोटोग्राफर्स की मदद के लिए आगे आई एकता कपूर, बैंक अकाउंट में भेजे पैसे

Ekta Kapoor Extends Support To Bollywood Paparazzi :  फोटोग्राफर्स की मदद के लिए आगे आई एकता कपूर, बैंक अकाउंट में भेजे पैसे

नई दिल्ली :  देशभर में कोरोना संकट के बीच अब बॉलीवुड फिल्ममेकर और टीवी क्वीन एकता कपूर ने भी जरूरमंदो की तरफ मदद का हाथ बढ़ाया है. बॉलीवुड के लीजेंड सुपरस्टार जितेन्द्र की बेटी और बालाजी प्रोडक्शन की मालकिन एकता कपूर ने बॉलीवुड के कई फोटोग्राफर्स की मदद करते हुए उनके बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए हैं. देश मे फैले इस महामारी के दौर में फिल्मी जगत के कई दिग्गज स्टार जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आए हैं, जिनमें शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, अक्षय कुमार समेत कई स्टार्स का नाम शामिल है.

दरअसल, देशभर में लॉकडाउन के चलते बॉलीवुड इंडस्ट्री एकदम ठप्प हो गई है. जिसकी वजह से फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले दिहाड़ी मजदूरों के साथ-साथ फोटोग्राफर्स को भी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में एकता कपूर ने 15 फोटोजर्नलिस्ट को अमाउंट ट्रांसफर किए हैं. बॉलीवुड में पपराजी कवर करने वाले तकरीबन 38-40 फोटोग्राफर मौजूद है. जिसमें एकता कपूर ने फिलहाल 15 फोटोग्राफर के अकाउंट डिटेल लेकर बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर किया है.

वही बॉलीवुड के फेमस फोटोग्राफर विरल भयानी, योगेन शाह और मानव मंगलानी ने इंस्टाग्राम पर एकता के लिए धन्यवाद नोट पोस्ट किया हैं. उन्होंने कहा,कि ऐसे कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण संकट के समय अपनी बिरादरी की मदद करने के लिए एकता कपूर की प्रशंसा की है.

विरल भयानी ने इंस्टाग्राम पर एकता कपूर का फोटो शेयर कर लिखा-हम सभी अभी सकंट में हैं और कामकाज नौकरी दांव पर लगी हैं. ऐसे में एकता कपूर सामने आई जिसने कठिनाई परिस्थितियों में हमारी मदद की हैं. बिना कामकाज किए एकता कपूर ने फोटोग्राफर लड़को के बैंक अंकाउट में पैसे भेज दिए हैं। यह बहुत काबिलेतारीफ हैं.विरल भयानी के इंस्टाग्राम पोस्ट पर एकता कपूर ने अपनी प्रतिक्रिया दी हैं कि हम सब इस करोना वायरस जैसी बीमारी से जल्द से जल्द बाहर निकलेगे और जल्द से जल्द फोटोग्राफर लड़को को नौकरी पर देखेंगे. जय माता दी! ध्यान रखना विरल.

योगेन शाह ने भी  एकता कपूर की प्रशंसा की है और अपनी टीम को इन कठिन समय में मदद करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।वहीं मानव मंगलानी ने टीम को मदद करने के लिए अपनी और टीम की ओर से एकता कपूर को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया.

 

Leave a comment