Explainer: IAS देश की सर्वोच्च नौकरी या किसी के अंडर आते हैं ये अफसर, इस खबर में आपको मिलेगी पूरी जानकारी

Explainer: IAS देश की सर्वोच्च नौकरी या किसी के अंडर आते हैं ये अफसर, इस खबर में आपको मिलेगी पूरी जानकारी

IAS Officers Head: IAS अधिकारी कौन नहीं बनना चाहता? रुतबा हो या वैभव, IAS की शानो-शौकत देखने लायक होती है। इस टशन की दीवानगी हर साल कई युवाओं को यूपीएससी के दरवाजे तक ले आती है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ये हाई प्रोफाइल अधिकारी भी किसी को सलाम करते हैं? आखिर वह कौन अधिकारी है जिसके सामने IASअधिकारी भी सिर झुकाते हैं?

कैबिनेट सचिव होता है IASका प्रमुख

केंद्र सरकार में IASअधिकारियों का सर्वोच्च पद कैबिनेट सचिव होता है। कैबिनेट सचिव सीधे प्रधानमंत्री को रिपोर्ट करते हैं। जबकि राज्यों में मुख्य सचिव IASअधिकारियों का सर्वोच्च पद होता है। जो उम्मीदवार IASपरीक्षा में सर्वोच्च रैंक हासिल करते हैं, वे अपने करियर के अंतिम वर्षों में इन पदों पर रहने में सक्षम होते हैं।

ये आग का दरिया है, और डूब कर जाना है

यूपीएससी देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है। हाल ही में हुए एक सर्वे के बाद IASपरीक्षा को देश की सबसे कठिन परीक्षा घोषित किया गया। ऐसा नहीं है कि देश की अन्य परीक्षाएं जैसे आईआईटी, आईआईएम या एनईईटी आदि कठिन नहीं हैं, लेकिन उन परीक्षाओं में उम्मीदवारों की संख्या की तुलना में सीटों की संख्या काफी अच्छी होती है।जबकि हर साल लाखों युवाओं में से कुछ को ही यूपीएससी में सफलता मिल पाती है। इनमें IASबनने वालों को हम उंगलियों पर गिन सकते हैं। सालों की कड़ी मेहनत के बाद कोई भी IASबन सकता है।

ट्रेनिंग है महत्वपूर्ण

परीक्षा पास होने के बाद ट्रेनिंग के दौर से गुजरना होता है। यहां प्रशासनिक क्षमताओं को विकसित करने का हुनर सिखाया जाता है। इसके बाद पहली पोस्टिंग बतौर एसडीएम होती है। कुछ सालों के बाद मुख्य विकास अधिकारी या फिर एडीएम के तौर पर प्रोन्नत कर दिया जाता है। इसके बाद हासिल होती है जिलाधिकारी की कुर्सी। जिलाधिकारी बनना हर IASका ख्वाब होता है।

Leave a comment