
NEET UG 2025: नीट यूजी 2025 परीक्षा में विशेषज्ञ पैनल की सिफारिशें लागू की जाएंगी। केंद्र सरकार ने आज, 2 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में इसकी जानकारी दी। बता दें, नीट यूजी 2024 विवाद के बाद राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की समीक्षा करने के लिए पूर्व इसरो प्रमुख के राधाकृष्णन की अध्यक्षा में 7 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया था। समिति ने नीट यूजी परीक्षा के लिए क्या-क्या सिफारिशें दी हैं।
केंद्र की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने न्यायमूर्ति पी.एस. नरसिम्हा और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ को बताया कि केंद्र द्वारा नियुक्त समिति ने अपनी रिपोर्ट दाखिल कर दी है और सरकार सभी सिफारिशों को लागू करेगी।
SC ने नहीं रद्द की थी परीक्षा
नीट यूजी 2024 पेपर लीक को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कई याचिकाएं दायर की गई थी। कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए 2 अगस्त को परीक्षा को रद्द करने से इनकार कर दिया था। SC ने कहा था पेपर लीक होने के पर्याप्त सबूत नहीं मिले हैं। ऐसे में एग्जाम को रद्द नहीं किया जा सकता है। इसलिए कोर्ट के आदेश पर नीट यूजी का रिवाइज्ड रिजल्ट एनटीए ने जारी किया था।
क्या है समिति की सिफारिशें?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो समिति ने अपनी सिफारिश में कहा कि परीक्षा का आयोजन हाइब्रिड और ऑनलाइन मोड में किया जाना चाहिए। जहां पूर्ण ऑनलाइन परीक्षा चुनौतीपूर्ण हो वहां पर एग्जाम हाइब्रिड मोड की आयोजित किए जाए। जिससे पेपर लीक जैसी घटनाओं पर लगाम लगाया जा सकेगा। वहीं संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) की तरह पैनल ने नीट यूजी परीक्षा को भी दो चरणों में कराने की सिफारिश की है।
Leave a comment