
Maharashtra HSC 12th Result 2025: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) ने आज हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट (HSC) कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। जो छात्र इस बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे, उनमें से कुल 91.88 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। बता दें, रिजल्ट की घोषणा बोर्ड के अध्यक्ष शरद गोसावी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए की। उन्होंने बताया कि इस बार कुल 91.88 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। उन्होंने आगे बताया कि रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक दोपहर 1 बजे ऑफिशियल वेबसाइट hscresult.mkcl.org पर एक्टिव हो जायेगा।
बता दें, इस साल कक्षा 12वीं की परीक्षा 11 फरवरी से 11 मार्च 2025 के बीच आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में राज्य भर में 15 लाख से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा दी थी। कक्षा 12वीं में इस बार लड़कियों ने बाजी मारी है। लड़कियों ने 94.54% पास प्रतिशत के साथ लड़कों को 89.51% से पीछे छोड़ दिया।
स्ट्रीम-वाइज रिजल्ट
बता दें, इस साल महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं के आर्ट्स स्ट्रीम का कुल पासिंग प्रतिशत 80.52 फीसदी है। कॉमर्स स्ट्रीम का कुल पासिंग प्रतिशत 92.38 फीसदी है। वहीं, साइंस स्ट्रीम का कुल पासिंग प्रतिशत 97.35 फीसदी है। वोकेशनल स्ट्रीम में कुल 83.26 फीसदी छात्र पास हुए हैं।
कोंकण जिला ने मारी बाजी
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया है कि इस बार महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं रिजल्ट में कोंकण जिला ने बाजी मारी है। कोकण जिला में कुल 96.74 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। जबकि लातूर 89.46% के साथ सबसे निचले स्थान पर रहा।
रिजल्ट कैसे चेक करें?
छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट्स mahahsscboard.in, hscresult.mkcl.org, mahresult.nic.in, और results.digilocker.gov.in पर देख सकते हैं।
1. रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
2. इसके बाद 'HSC Examination Result 2025' वाले लिंक पर क्लिक करें।
3. इसके बाद अपना रोल नंबर और अपनी माता जी का पहला नाम दर्ज करें।
4. इन डिटेल्स को दर्ज करने के बाद रिजल्ट आपके स्क्रीन पर आ जाएगा।
5. आखिर में मार्कशीट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेकर रख लें।
Leave a comment