UP के इन जिलों में 8 दिन बंद रहेंगे 12वीं तक के स्कूल, जानें आखिर क्यों लिया गया ये फैसला?

UP के इन जिलों में 8 दिन बंद रहेंगे 12वीं तक के स्कूल, जानें आखिर क्यों लिया गया ये फैसला?

UP School Closed due to Kanwar Yatra 2024: देवों के देव महादेव को समर्पित पवित्र कांवर यात्रा पूरे सावन माह में चलती रहती है। हरिद्वार जिले में कांवड़ मेला शुरू हो गया है, जिसे देखते हुए जिले के स्कूलों में छुट्टी के आदेश जारी कर दिए गए हैं। कांवर यात्रा के दौरान मार्गों पर लंबी-लंबी कतारें लग जाती हैं। कांवर यात्रा शुरू होते ही हर दिन हजारों की संख्या में कांवरिए भोले बाबा को जल चढ़ाने के लिए शहर में घूम रहे हैं। सुरक्षा और यातायात की दृष्टि से कई जिलों में स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है।

बता दें कि, यात्रा को देखते हुए हापुड जिले में 26 जुलाई से 2 अगस्त तक कक्षा 12 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। आदेश में कहा गया है कि सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक, सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड जिले के मान्यता प्राप्त विद्यालय बंद रहेंगे।

मुजफ्फरनगर जिले में स्कूल बंद

कांवड़ यात्रा के चलते उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के स्कूल-कॉलेजों में छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं। जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश के मुताबिक जिले के सभी स्कूल और कॉलेज 26 जुलाई से 2 अगस्त तक बंद रहेंगे।

मेरठ में 2 अगस्त तक स्कूल बंद

मेरठ के जिलाधिकारी दीपक मीना ने सभी स्कूल-कॉलेजों को 2 अगस्त तक बंद रखने का आदेश दिया है। मेरठ के जिलाधिकारी दीपक मीना स्कूल-कॉलेजों को बंद करने को लेकर काफी सख्त नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि अगर आदेश के बाद भी कोई स्कूल या कॉलेज खुला पाया गया तो उनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हापुड में 2 अगस्त तक स्कूलों में छुट्टी

कांवड़ यात्रा के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के हापुड जिले में 26 जुलाई से 2 अगस्त तक 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। आदेश में कहा गया है कि सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक, सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड जिले के मान्यता प्राप्त विद्यालय बंद रहेंगे।

Leave a comment