12वीं आर्ट्स के छात्र भी कर सकेंगे BSc-BTech, UGC के इस फैसले से खत्म हुआ स्ट्रीम का टेंशन

12वीं आर्ट्स के छात्र भी कर सकेंगे BSc-BTech, UGC के इस फैसले से खत्म हुआ स्ट्रीम का टेंशन

UGC New Guidelines For UG Admission: UGC ने कक्षा 12वीं के स्टूडेंट्स ने ग्रेजुएशन करने लिए सब्जेक्ट की बाधा को खत्म कर दिया है। अब 12वीं आर्ट्स के छात्र भी बीएससी कर सकेंगे। बता दें, आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम से कक्षा 12वीं करने वाले छात्र अब अपने पसंद के किसी भी यूजी कोर्स में एडमिशन ले सकेंगे।

इस फैसले की पुष्टि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने गाइडलाइन जारी करते हुए की है। इसके साथ ही, अंडरग्रेजुएट के छात्र निर्धारित समय से पहले और बाद में अपनी डिग्री पूरी कर सकेंगे। UGCकी ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार स्नातक की डिग्री की अवधि 3 या 4 वर्ष होगी। पीजी की अवधि सामान्यतः 1 वर्ष या 2 वर्ष होगी। हालांकि स्नातक की डिग्री की अवधि कम या ज्यादा हो सकती है।

एडमिशन लेने के लिए प्रवेश परीक्षा

किसी भी स्ट्रीम से कक्षा 12वीं करने वाले छात्रों को अपने पसंद के किसी भी यूजी कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आयोजित किए जाने वाले नेशनल एंट्रेंस टेस्ट या यूनिवर्सिटी से जुड़ी प्रवेश परीक्षा पास करनी होगी। वहीं, स्टूडेंट्स 12वीं की स्ट्रीम से हटकर पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई किसी भी सब्जेक्ट का कोर्स में कर सकते हैं। 

बता दें, यूजी डिग्री कोर्स में उच्च शिक्षा संस्थान छात्रों को त्वरित डिग्री कार्यक्रम (ADP) और विस्तारित डिग्री कार्यक्रम (EDP) का विकल्प देंगे। उच्च शिक्षा संस्थान स्वीकृत प्रवेश का 10 फीसदी तक ADP के लिए निर्धारित कर सकते हैं। तो वहीं, EDP के लिए कोई सीमा नहीं है।

आर्ट्स के स्टूडेंट कर सकेंगे B.Tech

वहीं, अब आर्ट्स स्ट्रीम से 12वीं करने वाले स्टूडेंट्स भी B.Sc या B.Tech में एडमिशन ले सकेंगे। इसके साथ ही, फिजिक्स, बायोलॉजी और मैथ आदि विषयों के साथ चार वर्षीय B.Sc Honours करने वाले छात्र भी अब M.Tech-ME कर सकते हैं। बता दें, अभी तक M.Tech-ME में सिर्फ B.Tech-BE करने वाले को एडमिशन दिया जाता था। 

अब दो सेशन में होगा एडमिशन

यूजीसी चेयरमैन प्रों एम. जगदीश कुमार ने कहा कि हायर एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स में साल में दो बार यानी जुलाई-अगस्त और दूसरे सेशन के लिए जनवरी-फरवरी में एडमिशन दिया जाएगा।  

Leave a comment