NEET UG Result 2024: SC के आदेश के बाद NEET का रिवाइज्ड रिजल्ट हुआ जारी, जानें कैसे करें चैक

NEET UG Result 2024: SC के आदेश के बाद NEET का रिवाइज्ड रिजल्ट हुआ जारी, जानें कैसे करें चैक

NEET UG Result 2024:नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट यूजी 2024 का संशोधित परिणाम जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, वे नीट यूजी की आधिकारिक वेबसाइट Exam.nta.ac.in/NEET/ पर जाकर परिणाम देख सकते हैं। भौतिक विज्ञान के प्रश्नों के सही विकल्पों पर विचार करने के बाद संशोधित परिणाम घोषित किया गया है। अभी तक मेरिट लिस्ट जारी नहीं की गई है। कुछ देर बाद टॉपर्स लिस्ट जारी हो सकती है।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद NTAने संशोधित रिजल्ट घोषित कर दिया है। 23 जुलाई को मामले में फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि NEET UG दोबारा परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी। साथ ही कोर्ट ने NTAको नए सिरे से नतीजे घोषित करने का आदेश दिया था।

Revised Result ऐसे करें चेक

नीट यूजी की आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/NEET/ पर जाएं।

यहां नीट यूजी रिवाइज्ड स्कोरकार्ड के लिंक पर क्लिक करें।

अब एप्लीकेशन नंबर जन्म तिथि आदि दर्ज करें।

स्कोरकार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।

अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें।

नीट यूजी पर क्या था विवाद?

NTAने 4 जून को परिणाम घोषित किया था। कुल 67 टॉपर शामिल हुए थे और 6 टॉपर हरियाणा के झज्ज केंद्र से थे और इस केंद्र से दो उम्मीदवारों को 718 और 719 अंक मिले थे। जिसके चलते अभ्यर्थियों ने पेपर लीक और परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाना शुरू कर दिया और सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई।

मामले में सुप्रीम कोर्ट में कुल 40 याचिकाएं दाखिल की गईं। मामले में अंतिम फैसला 23 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने दिया था और कहा था कि NEET UG परीक्षा का आयोजन दोबारा नहीं किया जाएगा।

Leave a comment