
Budget For Youth Program: मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश हो गया है। इस दौरान युवाओं के लिए कई बड़े ऐलान किए गए हैं। बजट में युवाओं के रोजगार और शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार अगले पांच साल में 1 करोड़ युवाओं को टॉप 500 कंपनियों में इंटर्नशिप का मौका देगी। यह इंटर्नशिप 12 महीने के लिए होगी। जिसमें 5000 रुपये प्रति माह इंटर्नशिप भत्ता और 6000 रुपये की एकमुश्त सहायता दी जाएगी।
अगले 5 वर्षों में 1.4 करोड़ नौकरियां
आम बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने युवाओं के लिए अगले पांच साल में करीब 4.1 करोड़ रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की योजना तैयार की है। इसके लिए केंद्र सरकार ने 2 लाख करोड़ रुपये का आवंटन किया है। इस बजट में युवाओं की शिक्षा और रोजगार पर विशेष ध्यान दिया गया है। सरकार रोजगार के साथ हर साल 1 लाख छात्रों को सीधे ऋण राशि के 3 प्रतिशत की ब्याज छूट के साथ ई-वाउचर प्रदान करेगी।
कौशल ऋण योजना में संशोधन
केंद्रीय बजट 2024-25 में हर साल 25,000 छात्रों की मदद के लिए मॉडल कौशल ऋण योजना में संशोधन का प्रस्ताव है। घरेलू संस्थानों में उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख रुपये तक के ऋण के ई-वाउचर हर साल 1 लाख छात्रों को सीधे ऋण राशि के 3% की वार्षिक ब्याज छूट के लिए दिए जाएंगे।
Leave a comment