ED Search Operation On Tablighi Jamaat Case : तबलीगी जमात के केस में दिल्ली-मुंबई के 20 ठिकानों पर हुई छापेमारी, ईडी ने दर्ज किया केस

ED Search Operation On Tablighi Jamaat Case : तबलीगी जमात के केस में दिल्ली-मुंबई के 20 ठिकानों पर हुई छापेमारी, ईडी ने दर्ज किया केस

नई दिल्ली :तबलीगी जमात केस में 'ईडी' यानीकी प्रवर्तननिदेशालय ने आज 20 जगहों पर छापेमारी की है. वहीं ईडी की टीम ने आज दिल्ली में सात जगहों पर मुंबई में पांच जगहों पर , अंकेश्वर में एक जगह और कोच्चि में तीन जगहों पर छापेमारी की है. साथ ही अब उसके दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं.

आपको बता दें कि, प्रवर्तननिदेशालय ने आज तबलीगी जमात केस में 20 जगहों पर छापेमारी की है. वहीं बताया जा रहा है कि, देशभर के 20 ठिकानों से तबलीगी जमात की फंडिंग से जुड़े अहम दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस सीज़ किए गए हैं. ईडी की टीम ने दिल्ली के जाकिर नगर इलाके में भी छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि यहीं पर जमात के मुखिया मौलाना साद का घर है. तबलीगी जमात का कोरोना कनेक्शन सामने आने के बाद उसके मुखिया मौलाना साद पर पुलिस ने शिकंजा कसा था.

वहीं अप्रैल में ही ईडी ने मौलाना साद समेत पांच लोगों पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था. ईडी ने मौलाना साद के चार सहयोगियों से पूछताछ भी की थी. इन लोगों से पूछताछ के दौरान ईडी अधिकारियों की ओर से जानने की कोशिश की जा रही है, मरकज के फंड की देखभाल कौन करता था. मरकज के लिए फंड कहां से और कैसे आता है. यह फंड डोनेशन के जरिए आता है. ईडी ने मौलाना साद को भी पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन अभी तक वह हाजिर नहीं हुआ है. वहीं दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 31 मार्च को मौलाना साद और तबलीगी जमात के कुछ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी.

Leave a comment