Elvish Yadav Case: एक बार फिर बढ़ी एल्विश यादव की मुश्किलें, ED ने लिया ये बड़ा एक्शन

Elvish Yadav Case: एक बार फिर बढ़ी एल्विश यादव की मुश्किलें, ED ने लिया ये बड़ा एक्शन

Elvish Yadav: बिग बॉस के विजयता और मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव की मुशकीले कम होने का नाम नहीं ले रही है। जहां एक तरफ पहले कलाकार को सांप के जहर की खरीद-फरोख्त के मामले में गिरफ्तार किया गया था। वहीं अब दूसरी तरफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत एल्विश के खिलाफ केस दर्ज किया गाया है। इसके अलावा ईडी मुख्यालय के निर्देश पर लखनऊ स्थित जोनल कार्यालय ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

बता दें कि जल्द ही एल्विश यादव को पूछताछ के लिए समन भेजा जा सकता है। वहीं इस मामले में ईडी बड़े होटल,रिजॉर्ट्स, फार्म हाउस के मालिकों से भी पूछताछ कर सकती है। इसके साथ ही इस मामले में पहले भी नोएडा पुलिस ने 17 मार्च को एल्विश को गिरफ्तार किया था। इस पूरे मामले में एनसीआर के बड़े होटलों में रेव पार्टियों में सांपों के जहर सप्लाई करने की बात कही जा रही थी।

वहीं बीजेपी सांसद मेनका गांधी की संस्था पीपुल्स फॉर एनिमल्स के गौरव गुप्ता ने नोएडा के सेक्टर 49 में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके आधार पर एल्विश यादव और 5 अन्य लोगों पर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत कई धाराओं के केस दर्ज किए गए थे। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान 5 लोगों को गिरफ्तार भी किया था। इसके साथ ही कलाकार पर ये आरोपर लगा था कि वो सांपों का जह और जिंदा सापों को अपने गैंग के अन्य सदस्यों के साथ वीडियो शूट करवाते है और गैरकानूनी रेव पार्टी भी करते हैं। 

Leave a comment