ED ने 12 घंटे की AAP विधायक अमानतुल्लाह खान से पूछताछ, इस मामले में किया था गिरफ्तार

ED ने 12 घंटे की AAP विधायक अमानतुल्लाह खान से पूछताछ, इस मामले में किया था गिरफ्तार

Amanatullah Khan:आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्ला खान शुक्रवार आधी रात के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा पूछताछ के बाद कार्यालय निकले।  प्रवर्तन निदेशालय (ED)ने दिल्ली वक्फ बोर्ड में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले पूछताछ की थी। आवास पर पहुंचने के बाद उन्होंने मीडिया को संबोधित किया। दरअसल, गुरुवार सुबह 11 बजे के आसपास ED दफ्तर पहुंचे और AAP विधायक से प्रवर्तन निदेशालय ने 12 घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की थी। मामले के संबंध में एजेंसी ने उनसे पूछताछ की और उनका बयान दर्ज किया।

अमानतुल्ला खानने कही ये बात

अमानतुल्ला खानने ED के सामने पेश होने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि ‘ED द्वारामुझे पूछताछ के लिएबुलाया गया था, मुझे SC नेपेश होने का निर्देश दिया था। इसी वजह से सुबह बजे 11:00आया था। उन्होंने मुझसे पूछताछ की गई और मेरा बयान दर्ज किया गया है और अब मैं घर जा रहा हूं’। जब पत्रकार ने उनसे सवाल करते हुए पूछा कि आगे क्या होगा इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि ‘आगे कुछ नहीं अब बस डक्यूमेंट, वगैरह जमा कराने हैं’।

ED ने की 12 घंटे की पूछताछ

ED के गिरफ्त में आने के बाद AAP विधायक अमानतुल्लाखान ने बातचीत करते हुए कहा कि, ‘ईडी के सामने मैं पूछताछ के लिएपेश हुआ था। मुझे SC ने 18 अप्रैल को जांच में शामिल होने के लिए कहा था। मुझसे लगभग12-13 घंटे तक की पूछताछ की गई है। ED द्वारा पूछे गए सभी सवालों के सही  जवाब दिए।

जांच एजेंसी ने लगाया आरोप

अमानतुल्ला खान पर ईडी ने दिल्ली वक्फ बोर्ड में कर्मचारियों की अवैध भर्ती के जरिए अपराध की बड़ी रकम’ नकद प्राप्त करने का आरोप लगाया था। अमानतुल्ला खान पर जांच एजेंसी ने यह भी आरोप लगाया कि उन्होंने अपने अपने सहयोगियों के नाम पर अचल संपत्ति खरीदने में पैसों का निवेश किया था। एजेंसी के मुताबिक, वक्फ बोर्ड में कर्मचारियों की ‘अवैध भर्ती’ हुई और खान की अध्यक्षता (2018-2022) केसमय वक्फ बोर्ड की संपत्तियों को गलत तरीके से पट्टे पर देकर ‘अवैध निजी लाभ’ कमाया गया।

Leave a comment