
ChatGPT Use: क्या आप भी कंटेंट राइटर बनना चाहते है? लेकिन AI के इस दौर में पिछड़ने का डर सता रहा है? फिक्र छोड़िए, क्योंकि अगर आप ChatGPT जैसे AI टूल्स से ब्लॉग, आर्टिकल या कोई शानदार कंटेंट लिखवाना चाहते हैं, तो बस सही तरीका सीख लें। हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे स्मार्ट सवाल पूछकर आप ChatGPT से जबरदस्त, सटीक और क्रिएटिव जवाब पा सकते हैं, जो आपके कंटेंट को बनाएंगे सबसे अलग और दमदार। लेकिन अगर आप सोचते हैं कि बस कुछ भी टाइप कर देने से परफेक्ट जवाब मिल जाएगा, तो ये बिलकुल गलत है। चैटजीपीटी का सही जवाब आपके सवाल पर निर्भर करता है।
सवाल को क्लीन एंड क्लियर लिखें
ChatGPT से सटीक पाने के लिए आपका सवाल पूरी तरह क्लियर और विस्तार से लिखा होना चाहिए। आधा-अधूरा सवाल पूछने पर जवाब भी कम या गलत मिल सकता है। उदाहरण के लिए, सिर्फ “ब्लॉग बनाओ” कहने की बजाय, सही तरीका है: “500 शब्दों का ब्लॉग लिखें, जो आसान हिंदी में हो और ‘ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके’ विषय पर केंद्रित हो।” ऐसा करने से आपको ठीक वही कंटेंट मिलेगा, जैसा आप चाहते हैं।
वेबसाइट के लिए SEO है जरूरी
ChatGPT से मनचाहा कंटेंट पाने के लिए अपने सवाल में टोन, स्टाइल, और शब्दों की सीमा क्लियर रखें। आसान शब्दों में अगर आपको स्टूडेंट्स के लिए आसान और दोस्ताना लहजे में आर्टिकल चाहिए, तो इसे शुरू में ही बता दें, जैसे: “300 शब्दों का आर्टिकल लिखो, जो फ्रेंडली टोन में हो और स्टूडेंट्स आसानी से समझ सकें।” साथ ही, अगर ब्लॉग या वेबसाइट के लिए कंटेंट बनवा रहे हैं, तो SEO टाइटल, मेटा डिस्क्रिप्शन, और कीवर्ड्स की जानकारी देना न भूलें। इससे आपको एग्जैक्ट कंटेंट मिलेगा।
फीडबैक देना न भूलें
ChatGPT से मिलने वाले पहले जवाब को ही सही समझने की जरूरत नहीं है, क्येंकि है तो वो भी बस एक टूल ही।आप कह सकते हैं कि इसे थोड़ा छोटा करो, और आसान भाषा में लिखो, एक उदाहरण जोड़ो या हेडिंग्स के साथ दो आदी। ChatGPT आपके फीडबैक के हिसाब से कंटेंट को फिर से सुधार सकता है। आप जितने स्पेसिफिक तरीके से कमांड देंगे, ChatGPT उतना ही बेहतर कंटेंट बना पाएगा।
Leave a comment