दिल्ली-NCR में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.8

Earthquake IN Delhi NCR: दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। शुरुवाती जानकारी के अनुसार, भूकंप का केंद्र पाकिस्तान बताया जा रहा है।इसलिए भूकंप का असर लाहौर और इस्लामाबाद में भी महसूस किया गया है। इसके अलावा भारत के कई हिस्सों में भी इसका असर हुआ है। यूपी से जम्मू-कश्मीर तक लोगों को कंपन महसूस हुई है। भूकंप की तीव्रता 5.8 दर्ज किया गया है। अभी तक किसी भी क्षति की खबर सामने नहीं आई है। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। हालांकि, उसका केंद्र अफगानिस्तान में था।
कितनी तीव्रता कितना खतरनाक?
-
0 से 1.9 की तीव्रता वाले भूकंप का पता सिर्फ सीज्मोग्राफ से ही चलता है।
-
2 से 2.9 की तीव्रता का भूकंप आने पर हल्का कंपन होता है।
-
3 से 3.9 की तीव्रता का भूकंप आने पर ऐसा लगता है जैसे मानो बगल से कोई ट्रक गुजर गया हो।
-
4 से 4.9 की तीव्रता के भूकंप में खिड़कियां टूट सकतीं हैं. दीवारों पर टंगे फ्रेम गिर सकते हैं।
-
5 से 5.9 की तीव्रता वाले भूकंप में घर का फर्नीचर हिल सकता है।
-
6 से 6.9 की तीव्रता वाला भूकंप इमारतों की नींव को दरका सकता है, ऊपरी मंजिलों को नुकसान पहुंच सकता है।
-
7 से 7.9 की तीव्रता का भूकंप आने पर इमारतें ढह जातीं हैं। जमीन के अंदर पाइप लाइन फट जातीं हैं।
-
8 से 8.9 की तीव्रता के भूकंप में इमारतों के साथ-साथ बड़े-बड़े पुल भी गिर सकते हैं।
-
9 या उससे ज्यादा की तीव्रता का भूकंप आने पर जमकर तबाही मचती है। कोई मैदान में खड़ा हो तो उसे धरती हिलती हुई दिखाई देगी। समंदर नजदीक हो तो सुनामी आ सकती है।
Leave a comment