
Earthquake: तुर्किये में एक बार फिर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए है। जहां एक तरफ रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.3 मापी गई है। वहीं दूसरी तरफ यूरोपीय भूमध्यसागरीय भूकंपीय केंद्र यानी की ईएमएससी(EMSC) ने बाताया कि तुर्किये-सीरिया सीमा क्षेत्र में दो किमी की गहराई में 6.3 तीव्रता का भूकंप आया। तुर्किये के दक्षिणी प्रांत हाटे में सोमवार को दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए।
बता दें कि तुर्किये के गृह मंत्री सुलेमान सोयलू (Suleyman Soylu) ने कहा कि ताजा भूकंप में तीन लोगों की मौत हुई है और 213 घायल हुए हैं। भूकंप के झटके बाद लोग अपने घरों से बाहर आ गए और हर तरफ अफरा तफरी का माहौल दिखा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ताजा भूकंप के झटकों से कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है।तुर्किये की अनादोलू समाचार एजेंसी के मुताबिक, हाटे प्रांत में आए 6.4 और 5.8 तीव्रता के भूकंप के झटके पड़ोसी देश लेबनान की राजधानी बेरूत में भी महसूस किया गया। सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी साना के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि तुर्किये-सीरिया सीमा पर आए भूकंप के बाद अलेप्पो में इमारत का हिस्सा गिरने से छह लोग घायल हो गए।
तुकी भूकंप कर क्या है?
आपको बता दें कि, वर्ष 1999 में तुर्की के पश्चिमी क्षेत्र में 7.4 तीव्रता के भूकंप के बाद भारी तबाही हुई थी, जिसमें 17000 से अधिक लोग मारे गए थे। इस तबाही की भरपाई के लिए सरकार ने जनता पर भूकंप कर लगाया। इसे स्थानीय भाषा में कंपल्सरी लेवी भी कहते हैं। आम बोलचाल में इसे भूकंप कर कहा जाता है और आधिकारिक तौर पर इसे विशेष संचार कर कहा जाता है।
Leave a comment