Earthquake: 18 मिनट में दो बार कांपी अफगानिस्तान की धरती, 6.6 मापी गई तीव्रता

Earthquake: 18 मिनट में दो बार कांपी अफगानिस्तान की धरती, 6.6 मापी गई तीव्रता

Earthquake in Afghanistan: अफगानिस्तान और तजाकिस्तान में गुरुवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के फैजाबाद में 265किमी दूर तजाकिस्तान में था।यहां 18मिनट के अंदर दो भूकंप के झटके लोगों ने महसूस किए। जहां एक तरफ पहली बार भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.6मापी गई। वहीं दूसरी तरफ भूकंप के झटके दोबारा महसूस किए जाने के बाद इसकी तीव्रता 5के ऊपर मापी गई है। भूकंप सुबह 6:07और 6:25पर आया था।

तुर्की में भूकंप ने मचाई थी तबाही

बता दें कि इससे पहले भी तुर्की में भूकंप ने एक बड़ी तबाही मचाई है। यूरोपीय भूमध्यसागरीय भूकंपीय केंद्र ने बताया कि तुर्की सीरिया सीमा क्षेत्र में 2किमी की गहराई में 6.4तीव्रता के भूकंप आई थी। इसका केंद्र अंताक्या शहर में था। इसके अलावा तुर्की के गृहमंत्री सुलेमान सोनू ने बताया कि ताजा भूकंप में 6लोगों की मौत हुई है और 294लोग घायल हुए हैं।

भारत ने भी चलाया था ऑपरेशन दोस्त

भारत ने तुर्की सीरिया की मदद के लिए बचाव दल भेजा था। जल बचाओ अभियान पूरा कर वापस लौट चुकी है। वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को उनसे मुलाकात भी की और बातचीत भी की है। भारत ने तुर्की और सीरिया में मदद के लिए ऑपरेशन दोस्त चलाया था। इसके साथ ही तुर्की और पड़ोसी  सीरिया में कुल 41 हजार से ज्यादा लोगों की भूकंप के कारण मौत हुई थी।

Leave a comment