
Earthquake tremors felt again in Turkey: तुर्की में भूकंप के झटकों का सिलसिला जारी है। आज फिर तुर्की में भूकंप के झटके महसूस किए गए है। हालांकि भूकंप से कितना नुकसान हुआ है इसकी जानकारी अभी नहीं है। वहीं इसकी तीव्रता 5.6 दर्ज की गई है। बता दें कि बीते दिनों तुर्की और सीरिया में आए महाविनाशकारी भूकंप में मौत का आंकड़ा 50 हजार के पार हो गया है। वहीं हजारों की संख्या में लोग अस्पताल में भर्ती है।
इतना ही नहीं यहां 5,20,000अपार्टमेंट्स समेत 1,60,000इमारतें तेज भूकंप से ढह गई थीं। बता दें कि तुर्की और सीरिया में 6फरवरी को 7.8की तीव्रता का भूकंप आया जिसमें सैंकड़ों इमारतें ढह गई थी। भूकंप का केंद्र दक्षिणी तुर्की का गाजियांटेप था।
50 हजार के पार पहुंचा मौत का आंकड़ा
भूकंप यही नहीं रूका फिर एक के बाद एक करके कई भूकंप के झटके महसूस के गए। जिसमें सैंकड़ों इमारतें ढह गई। कुछ लोगों को घरों से बाहर निकले का मौका मिला तो कुछ अपने ही घरों के मलबे में दब गए और मौत को गले लगा लिया, हालांकि कुछ लोगों को हफ्ते के बाद भी मलबे से जिंदा निकाला गया था। ये महाविनाशकारी भूकंप 6 फरवरी को आया था। वहीं अब तक 50 हजारों के पार लोगों की मौत का आंकड़ा पहुंच गया है। वहीं सैंकड़ों इमारतें ढह गई।
बता दें कि 6 फरवरी के एक दो दिन बाद भी तुर्की में भूकंप के झटके महसूस के गए है। पहले झटके के बाद तुर्की में दूसरा भूकंप का झटका महसूस किया गया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.4मैग्नीट्यूड थी। भूकंप के झटकों का यह दौर यहीं नहीं रुका. इसके बाद 6.5तीव्रता का एक और झटका लगा। भूकंप के इन झटकों ने मालाटया, सनलीउर्फा, ओस्मानिए और दियारबाकिर सहित 11प्रांतों में तबाही मचा दी।
Leave a comment