
Tremendous tremors were felt in Turkey and Syria: तुर्की और सीरिया में आज सुबह भूकंप किए जबरदस्त झटके महसूस के गए। जिसमें अब तक 100 लोगों की मौत हो गई है। भंकूप की तीव्रता 7.8 बताई जा रही है। इस दौरान दोनों देशों में भारी जान-माल की हानि बताई जा रही है। आपदा के चलते वहां कई इमारतें जमींदोज हो गई हैं जबकि कई लोगों घायल है जिनमें से कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों और मृतकों में बच्चे भी शामिल है।
50 से ज्यादा लोगों की मौत
तुर्की के स्थानीय समय के अनुसार, भूकंप सुबह 04:17 बजे आया। इसकी गहराई जमीन से 17.9 किलोमीटर अंदर थी। भूकंप के झटके तुर्की के गाजियांटेप के पास महसूस किए गए। भूकंप के तेज झटकों में कई इमारतें ढह गईं। वहीं इस घटना में अब तक 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अन्य कई लोगों के अभी भी मलबे में दबे होने की आशंका है।
सीरिया में भूकंप से कई लोगों की मौत
वहीं भूकंप के झटके लेबनान, सीरिया में भी महसूस किए गए। सीरिया में अलेप्पो और हमा शहर में भूकंप से सबसे ज्याद नुकसान होने की खबरें सामने आ रही हैं। सिविल डिफेंस के मुताबिक, सीरिया में तुर्की से लगे इलाकों में कई इमारतें गिर गईं। दमिश्क में भी भूकंप के झटकों के बाद लोग सड़कों पर आ गए। लेबनान में करीब 40 सेकेंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए।
राष्ट्रपति ने दी जानकारी
तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब इरदुगान ने ट्वीट कर बताया कि भूकंप से प्रभावित क्षेत्रों में रेस्क्यू अभियान जारी है।भूकंप के दौरान कम से कम 6 बार झटके लगे। राष्ट्रपति इरदुगान ने लोगों से अपील की कि वे क्षतिग्रस्त इमारतों में प्रवेश न करें। तुर्की की भौगोलिक स्थिति के चलते यहां अक्सर भूकंप आते रहते हैं। यहां 1999 में आए भूकंप में 18000 लोगों की मौत हो गई थी। अक्टूबर 2011 में आए भूकंप में 600 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी।
Leave a comment