
नई दिल्ली : कोरोना कहर के बीच देश के अलग-अलग हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए है. लद्दाख और अंडमान-निकोबार में भूकंप के झटके महसूस हुए है. लद्दाख में जहां भूकंप की तीव्रता 4.4 थी. वहीं अंडमान-निकोबार में 4 की तीव्रता से भूकंप आयाहै. भूकंप के झटके अंडमान और निकोबार द्वीप के डिगलीपुर में महसूस किए गए.
आपको बता दें कि, लद्दाख में कारगिल के 435 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में आज सुबह 05:47 बजे आया है, रिक्टर स्केल के मुताबिक, वहां पर 4.4 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया है. दोनों जगहोंस पर ही तेज झटके महसूस किए गए थे. हालांकि, भूकंप के झटकों से किसी भी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है. इससे पहले भी इन दोनों इलाकों में लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जाते रहे हैं.

Leave a comment