EARTHQUAKE IN INDONESIA: इंडोनेशिया में भूंकप से कांपी धरती, 6.2 मापी गई तीव्रता

EARTHQUAKE IN INDONESIA: इंडोनेशिया में भूंकप से कांपी धरती, 6.2 मापी गई तीव्रता

Earthquake tremors felt in Indonesia: देश-दुनिया में भूंकप के झटकों का सिलसिला जारी है। बता दें कि आज सुबह इंडोनेशियाई तट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। यूएसजीएस की जानकारी के अनुसार, इंडोनेशिया के तट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए जिसकी  तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.2मैग्निट्यूड की मापी गई। वहीं भूकंप से कोई जान-माल की हानि की जानकारी नहीं है।

इंडोनेशिया में भूंकप के झटके महसूस

दरअसल इंडोनेशिया के सिंगकिल शहर से 40किलोमीटर दक्षिण-पूर्व इलाके में आज सुबह भूंकप के झटके महसूस किए गए है। भूंकप तड़के 4बजे आया और केंद्र 37किलोमीटर की गहराई में था। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.2मैग्निट्यूड की मापी गई। वहीं भूकंप से कोई जान-माल की हानि की जानकारी नहीं है। बता दें ति इंडोनेशिया में 17,000से ज्यादा टापू हैं। सिंगकिल इंडोनेशिया के आचे प्रांत का एक शहर है। यह आचे सिंगकिल रीजेंसी की राजधानी है। इस इलाके में की जलवायु ऐसी है कि यहां सालभर भारी से बहुत भारी बारिश होती है।

इससे पहले हिमाचल की धरती भूंकप से कांप उठी थी। हालांकि तीव्रता ज्यादा नहीं मापी गई थी। बता दें कि हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला के पास सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की मानें तो भूकंप सुबह 5:17बजे आया और रिक्टर पैमाने पर 3.2की तीव्रता दर्ज की गई। बताया जा रहा है कि भूंकप हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला से 22किलोमीटर पूर्व में आया। हालांकि इस भूंकप में अभी तक किसी जान माल के हानि की सूचना नहीं है। बता दें कि हिमाचल प्रदेश का पश्चिमी हिस्सा भूकंप के पांचवें जोन में आता है। इन इलाकों में भूकंप से तबाही की आशंका ज्यादा बनी रहती है।

इसके अलावा 29नवंबर को दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। यहां भी भूकंप की तीव्रता रेक्टर स्केल पर 2.5मापी गई थी। नई दिल्ली का पश्चिमी क्षेत्र भूकंप का केंद्र रहा था, जिसकी गहराई पांच किलोमीटर थी। वहीं 12नवंबर को दिल्ली-एनसीआरऔर उत्तराखंड में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। भूकंप आने के बाद लोग घर और दफ्तरों से बाहर आ गए थे। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, बिजनौर में भूकंप के झटके लगे थे।

Leave a comment