
Earth shook due to earthquake in Argentina: देश-दुनिया में भूकंप का सिलसिला जारी है। बता दें कि आज फिर से साउथ अमेरिका के देश अर्जेंटीना में भूकंप झटके महसूस किए गए है। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.5 मापी गई है। जानकारी के अनुसार,भूकंप के चलते किसी भी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। हालांकि, भूकंप के झटके इतने जोरदार थे कि अफरातफरी का माहौल हो गया। भूकंप का केंद्र कार्डोबा से उत्तर दिशा में 517 किलोमीटर दूर 586 किलोमीटर गहराई में बताया जा रहा है।
अर्जेंटीना में भूकंप से कांपी धरती
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, अर्जेंटीना के कार्डोबा में भूकंप के झटके सुबह 3 बजकर 39 मिनट और 37 सेकंड पर महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.5 मापी गई है। इस भूकंप के चलते किसी भी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है हालांकि भूकंप के झटके इतने जोरदार थे कि अफरातफरी का माहौल हो गया. लोग अपने घरों से निकलकर सुरक्षित स्थानों की ओर भागे।
इससे पहले जम्मू-कश्मीर में महसूस किए थे झटके
इससे पहले 19 जनवरी को जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। झटके जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ और डोडा जिले में महसूस किया गया थे। यह भूकंप करीब 12:00 बजे आया था। वहीं दूसरी तरफ रिक्टर स्केल से इसकी तीव्रता 3.2 दर्ज की गई। इसके साथ ही इसका केंद्र 10किलोमीटर नीचे मापा गया था। इस भूकंप में फिलहाल किसी भी तरह की जान माल के नुकसान की कोई सूचना सामने नहीं आई है।
Leave a comment