
नई दिल्ली: अब दुबई में शराब पीने वालों की मौज हो गई है। बता दें कि इस यूएई सरकार ने शराब की ब्रिकी को लेकर बड़ा फैसला लिया है। फैसले के अनुसार, शराब की ब्रिकी पर लगाए गए 30 फीसदी टैक्स को खत्म कर दिया है। ये फैसला सरकार ने पर्यटकों को खुश करने के लिए गया है। साथ ही शराब का लाइसेंस लेने के लिए लगने वाली फीस को भी खत्म करने का ऐलान किया है।
यूएई की सरकार ने एक जनवरी, 2023 से शराब की ब्रिकी पर लगाए गए 30 फीसदी टैक्स को खत्म कर दिया है। ये फैसला पर्यटकों को लकेर लिया गया है। साथ ही कई नियमों में ढील भी की गई है। बता दें कि दुबई में रमजान के महीने में शराब बिक्री पर अब रोक नहीं है। इसके साथ ही कोरोना लॉकडाउन के दौरान तो शराब की होम डिलीवरी की भी अनुमति दे दी गई थी।
दरअसल दुबई में दुनियाभर से हर साल भारी तादाद में पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। वहीं दुबई की अर्थव्यवस्था में पर्यटकों का काफी योगदान है, इसी वजह से शराब भी दुबई की इकॉनोमी का खास हिस्सा बन गई है। वहीं ये फैसला भी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए ही किया गया है।
बता दें कि वर्तमान में दुबई में किसी एक बार में पिंट बीयर भी लेते हैं तो उसकी कीमत आपको 10 डॉलर तक पड़ सकती है, यानी भारतीय रूपये के अनुसार, वह बीयर आपको 700 से 800 रुपयों के बीच मिलेगी। वहीं अगर आपको बीयर के अलावा अन्य चीजें जैसे विस्की या वोदका चाहिए तो उसके लिए आपको और ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ सकती है।
Leave a comment