डोनाल्ड ट्रंप- हम नहीं चाहते ईरान के साथ जंग

डोनाल्ड ट्रंप- हम नहीं चाहते ईरान के साथ जंग

अमेरिकी हवाई हमले में टॉप ईरानी कमांडर कासिम सुलेमानी के मारे जाने के बाद ईरान और अमेरिका के संबंधों में तनाव चरम पर पहुंच गए हैं। इस बीच अमेरिका ने बगदाद में दूसरा हमला कर दिया है जिसमें ईरान समर्थित लड़ाकों को निशाना बनाया गया है।

वहीं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका ईरान के साथ युद्ध शुरू नहीं करना चाहता है लेकिन अगर इस्‍लामिक देश ने कोई जवाबी कार्रवाई की तो अमेरिका इससे निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

गौरतलब है कि अमेरिका ने इस बीच बगदाद में एक और हवाई हमला कर दिया है। बताया जा रहा है कि अमेरिका ने यह हमला बगदाद के ताजी इलाके किया है। हवाई हमले में लोगों की मौत हो गई है।  हमले में मारे गए लोग ईरान समर्थक मिलिशिया हश्‍द अल-शाबी के बताए जा रहे हैं। हश्‍द अल-शाबी ईरान समर्थक पॉप्‍युलर मोबलाइजेशन फोर्सेस का दूसरा नाम है।

इस बीच खाड़ी देशों में बढ़ते तनाव को देखते हुए अमेरिका ने 3 हजार अतिरिक्‍त सैनिक भेजने का फैसला किया है।

बता दें ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स कुद्स फोर्स के प्रमुख जनरल कासिम सुलेमानी इराक की राजधानी बगदाद में गुरुवार रात अमेरिकी हवाई हमले में मारे गए। जानकारी के मुताबिक, IRGC ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि हमले में हशद शाबी या इराकी पॉपुलर मोबलाइजेशन फोर्सेज (PMF) के डिप्टी कमांडर अबू महदी अल-मुहांदिस भी सुलेमानी के साथ मारे गए। बगदाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट रोड पर उनके वाहन को निशाना बनाया गया।

Leave a comment