डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी चुनावी प्रक्रिया में किया बड़ा बदलाव, ये लोग नहीं कर पाएंगे मतदान

डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी चुनावी प्रक्रिया में किया बड़ा बदलाव, ये लोग नहीं कर पाएंगे मतदान

Amednement In American Voting System: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चुनावी प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया है। उन्होंने उस फाइल पर हस्ताक्षतर कर दिए हैं। जिसके तहत अमेरिकी चुनाव की वोटिंग प्रकिया में बदलाव होना था। इसके साथ हो डोनाल्ड ट्रंप ने भारत की तारीफ की है। उन्होंने भारत की चुनावी प्रक्रिया की सराहना की है। 
 
डोनाल्ड ट्रंप ने जिस फाइल पर हस्ताक्षर किए हैं। उसके मुताबिक अमेरिका में वोट डालने के लिए अमेरिकी नागरिक होना अनिवार्य कर दिया गया है। मतलब संघीय चुनाव में वोटिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के लिए नागरिकता का डॉक्यूमेंट होने अनिवार्य कर दिया गया है। 
 
क्या कहा डोनाल्ड ट्रंप ने? 
 
चुनावी प्रक्रिया में बदलाव करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका विकसती देश होने के बाद भी अमेरिकी चुनाव में बुनियादी और जरूरी सुरक्षा मुहैया करना में असफल रहा है। उन्होंने कहा कि भारत और ब्राजिल मतदाता पहचान को बायोमेट्रिक डेटाबेस से जोड़ रहे हैं। जबकि अमेरिकी नागरिकता के लिए काफी हद तक सेल्फ अटेस्टेशन पर निर्भर है। ट्रंप के मुताबिक चुनाव में पार्दर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करना है। राज्यों को अपना मतदाता सूची और मतदाता सूची के रखरखाव के रिकॉर्ड  की समीक्षा के लिए होमलैंड सिक्योरिटी विभाग और सरकारी दक्षता विभाग को सौंपना होगा।  
 
ट्रंप के कार्यकारी आदेश की बड़ी बातें
 
नाहरिकता प्रमाण की आवश्यकता: मतदाता पंजीकरण के लिए अब अमेरिकी नागरिकता का प्रमाण पेश करना अनिवार्य कर दिया गया है। 
मेल-इन बैलेट की समयसीमाः चुनाव के दिन के बाद प्राप्त होने वाले मेल-इन-बैलट स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
राज्यों के साथ सहयोगः आदेश में राज्यों से संघीय एजेंसियों के साथ सहयोग करने मदतादा सूचियों को साझा करने और चुनाव से संबंधित अपराधों की जांच में सहायता करने का आग्रह किया गया है। 
नियम ना मानने पर वित्तीय कटौती: यदि राज्य इन नियमों का पालन नहीं करते हैं, तो उनको दिए जाने वाले संघीय वित्तीय मदद में कटौती की जाएगी। 

Leave a comment