
नई दिल्ली : कोरोना का कहर पूरी दुनिया में है. वहीं अब कोरोना की मार झेल रहे अमेरिका के राष्ट्पति डोनाल्ड ट्रंप कोरोना की चपेट में आ गए है. वहीं शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि, ट्रंप और उनकी कोरोना पॉजिटीव पाई गई है.
आपको बता दें कि, डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मलेनिया कोरोना पॉजिटीव पाए गए है और कोरोना टेस्ट का रिजल्ट आने के बाद दोनों को ही क्वारनटीन कर दिया गया है. वहीं अब डोनाल्ड ट्रंप और मलेनिया ट्रंप को 14 दिन तक वहीं पर क्वारनटीन रहना होगा. ये भी बता दें कि, एक हफ्ते बाद उनका एक बार फिर कोरोना टेस्ट किया जाएगा.
वहीं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ट्रंप के जल्दी ठीक होने की कामना की है. साथ ही आपको ये भी बता दें कि, अमेरिका में इस वक्त इलैक्शन का माहौल बना हुआ है. अमेरिका में केवल एक महीने बाद वोटिंग होनी है.

Leave a comment