Dollar vs Rupee : US डॉलर के मुकाबले 9 पैसे की बढ़त के साथ 81.52 पर पहुंचा रुपया

Dollar vs Rupee : US डॉलर के मुकाबले 9 पैसे की बढ़त के साथ 81.52 पर पहुंचा रुपया

Indian Rupee Value: भारतीय मुद्रा 'रुपए' की वैल्यू में कुछ बढ़ोतरी दर्ज हुई है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर (US Dollar) के मुकाबले भारतीय रुपए (Indian Rupee) में 9 पैसे की बढ़त हुई, जिसके बाद रुपए की कीमत बढ़कर 81.52 पर आ गई। 
 
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में 27 जनवरी को डॉलर की तुलना में रुपया 81.51 प्रति डॉलर पर खुलने के बाद शुरुआती सौदों में यह 81.50 से 81.58 के दायरे में कारोबार कर रहा था। वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में यानी बुधवार को रुपया 81.61 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। 
 
अडानी एंटरप्राइजेज के 20,000 करोड़ रुपये के PFO में फॉरेन कैपिटल इनफ्लो की उम्मीदों से भी घरेलू मुद्रा को बल मिला। वहीं दुनिया की छह प्रमुख करेंसी के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की कमजोरी या मजबूती की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स (Dollar Index) 0.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ 101.92 पर आ गया।
 
शेयर बाजार भी हुआ डाउन
 
शेयर बाजार इन दिनों बुरे हालातों से गुजर रहा है। बीते दिनों से गिरावट के साथ कारोबार कर रहा रहा शेयर बाजार शुक्रवार को भी खुलते ही धड़ाम हो गया। आज सुबह शेयर बाजार खुलते ही शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स लगभग 647.78 अंकों तक टूट गया। वहीं निफ्टी भी 148 अंक टूट कर 17743.95 पर आ गया। अडानी ग्रुप के शेयर्स में बुधवार को भारी गिरावट दर्ज हुई।

Leave a comment