क्या ट्रैरिफ वॉर को खत्म करना चाहते हैं ट्रंप? पीएम मोदी की शान में पढ़े कसीदे

क्या ट्रैरिफ वॉर को खत्म करना चाहते हैं ट्रंप? पीएम मोदी की शान में पढ़े कसीदे

Donald Trump Praises PM Modi: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की है। शुक्रवार को व्हाइट हाउस में पत्रकारों से वार्ता के दौरान ट्रंप ने कहा कि वह मेरे अच्छे दोस्त हैं। मुझे उम्मीद है कि टैरिफ वार्ता सफह होगी। यह पहला मौका नहीं जब डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी की तारीफ की है। इससे पहले भी वह पीएम मोदी की तारीफ कर चुके हैं। हाल ही में पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे के दौरान पीएम मोदी को महान नेता बताया था। 

ट्रंप ने पीएम मोदी को बताया स्मार्ट

डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए उनकी अमेरिकी यात्रा का जिक्र किया है। ट्रंप ने कहा कि हाल ही में पीएम मोदी हमारे यहां आए थे। हमारी बातचीत अच्छी रही। हम हमेशा से बहुत अच्छे दोस्त रहे हैं। व्हाइट हाउस में ट्रंप ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि भारत सबसे जयादा टैरिफ लगाने वाले देशों में शामिल है। पीएम मोदी बहुत होशियार और मेरे बहुत अच्छे दोस्त है। मुझे लगता है कि भारत और हमारे देश के बीच सब कुछ बहुत अच्छा रेहगा। मैं कहना चाहता हूं कि आपके पास एक बेहतरीन प्रधानमंत्री है।

पीएम मोदी ने भी की थी ट्रंप की तारीफ

इससे पहले पीएम मोदी ने अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन के साथ बातचीत की थी। इस दौरान उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप की जमकर तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि ट्रंप मेरे अच्छे दोस्त हैं और साहसिक शख्सियत करार दिया था। पीएम मोदी ने कहा था कि मेरी और ट्रंप की बॉन्डिंग बहुत अच्छी है। क्योंकि दोनों अपने-अपने देशों को पहले रखते हैं। उन्होंने कहा था कि ट्रंप का विश्वास तब भी कामय रहा, जब जो बाइडेन अमेरिका के राष्ट्रपति थे।

पीएम मोदी ने कहा था कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके बीच परस्पर विश्वास का रिश्ता है। वह बेहतर तरीके से एक-दूसरे के संपर्क में रहते हैं। क्योंकि वह हर चीज से ऊपर अपने राष्ट्रीय हितों को रखने में विश्वास रखते हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ शोशल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पॉडकास्ट भी शेयर किया था। आपको बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने दूसरे देशों के सामान पर ट्रैरिफ बढ़ाने का ऐलान किया था। जिसमें कनाडा, भारत , मैक्सिको  समेत कई अन्य देश शामिल था। 

Leave a comment