अमेरिका में मिला शीशे सा चमकने वाला कीड़ा,खूबसूरती देख हो जाएंगे हैरान

अमेरिका में मिला शीशे सा चमकने वाला कीड़ा,खूबसूरती देख हो जाएंगे हैरान

नई दिल्ली: धरती जितनी खूबसूरत है उससे कई गुणा ज्यादा ये अपने अंदर रहस्यों को दबाए बैठी है। वैसे तो हमारे धरती पर कई चीजों को खूबसूरती से नवाजा गया है लेकिन कई जीव-जंतु ऐसे भी है जिनके बारे में शायद ही आपको पता हो, ऐसे ही अनोखे कीड़े के बारे में आज हम आपको बताने वाले है। इस कीड़े की खास बात यह है कि इसका शरीर सोने-चांदी की तरह साफ और चमकदार होता है।

बता दें कि यह कीड़ा सेंट्रल अमेरिका के जंगलों मे पाया जाने वाला नायाब कीड़ा है,जिस वजह से इसे लिविंग ज्वैलरी भी कहा जाता है। इस जीव को धरती पर पाए जाने वाले खूबसूरत कीड़ों में गिना जाता है और इस नायाब कीड़े का नाम क्रिसीना लिम्बाटाहै,ये इतना साफ होता है कि आप इस पर खुद की छवि देख सकते है। इस कीड़े में दिखने वाला ये विज़ुअल इफेक्ट एक पतली फिल्म इंटरफेयरेंस की वजह से है, जो काइटिन की लेयर्स के बीच होता है। ये काइटिन कोटिंग मोटी होकर मल्टीलेयर बाती है। शेल पर बनी हर लेयर प्रकाश पड़ने के बाद एक अलग ही वेवलेंथ बनाती है। इस कीड़े को गुबरैले की खास प्रजाति सिल्वर बीटल के नाम से भी जाना जाता है। इस नायाब कीड़े  की कीमत हजार रूपये है।इस कीड़े की फोटो एक शख्स ने सोशल मीडिया पर ड़ाली और यह आग की तरह फेलने लगी जिसके बाद लोग इस तस्वीर को देखकर हैरान हो रहे है।

इन कीड़ों को कोस्टा रिका के माइकल फार्मर में मौजूद अमरूद के पेड़ पर देखा गया था। जब पेड़ के पास जाकर देखा गया तब पता चला कि ये कोई कीड़ा है जो सूरज की रोशनी में चमक रहा है। इस कीड़े की चमक किसी शीशे से कम नही थी,यहां तक की आप उसमें अपना चेहरा तक देख सकते है।

Leave a comment