Health Tips: रनिंग करते समय ना करें ये काम, स्वास्थ्य पर पड़ेगा सीधा असर

Health Tips: रनिंग करते समय ना करें ये काम, स्वास्थ्य पर पड़ेगा सीधा असर

Do not do this while running: शरीर को फिट और स्वस्थ रखने के लिए सबसे अच्छा उपाय रनिंग को माना जाता है। अगर आप रोजना 20-30 मिनट रनिंग करते हैं, तो आप लंबे समय तक तंदुरुस्त रहेंगे। आपको हार्ट संबंधि समस्याओं से निजात मिलेगा। यही कारण है कि डॉक्टर हमेशा लोगों को रनिंग की सलाह देते हैं। सुबह-सुबह शहरों में लोग आपको अकसर सड़कों पर दौड़ते दिखाई दे जाएंगे। इसके अलावा अब तो दौड़ने की व्यवस्था जिम में भी की गई है। अगर आपको काम के दौरान देर तक बैठना पड़ता है तो आपको रनिंग जरुर करनी चाहिए। हालांकि, रनिंग करते समय आपको कई बातों का भी ध्यान रखना होगा। इन बातों को जाने बिना अगर आप रनिंग करते हैं तो इससे आपके स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है। खासकर ये उन लोगों के लिए है जो लंबे समय तक रनिंग करते हैं।

रनिंग के बाद आराम से ना बैठें

आप या आपके आसपास के लोगों में से किसी ना किसी की आदत ये जरुर होगी कि वो दौड़ कर आने के बाद या तो तुरंत से बैठ जाते हैं या फिर बेड पर सो जाते हैं। अगर आपकी आदत भी ऐसी है तो अभी ऐसा करना छोड़ दें। ऐसा करने से अपके सेहत पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ेगा। लंबी दौड़ एक तरह से हाई इंटेंसिटी वर्कआउट है ऐसे में रनिंग के बाद शरीर में ब्लड सर्कुलेशन और हार्ट रेट को सामान्य करने में समय लगता है। अगर आप रनिंग करके एकदम से बैठ जाएंगे तो इससे चक्कर आने या घबराहट महसूस होने जैसी समस्याएं हो सकती है। यही कारण है कि अचनाक रनिंग करके आपको बैठना नहीं चाहिए, आप पहले थोड़ी दूर पैदल चल लें या फिर हल्की फुल्की व्यायाम कर लें।

शरीर में पानी की कमी ना होने दें

रनिंग करने के बाद शरीर को एनर्जी और हाइड्रेशन दोनों की जरुरत होती है। ऐसे में रनिंग करने वाले लोगों को इसका ध्यान रखना चाहिए कि वो रनिंग से पहले और बाद में भरपूर मात्रा में पानी पीए। जिससे उनके शरीर को हाइड्रेशन रखने में मदद मिल सके। इसके अलावा शरीर को हाइड्रेशन रखने के लिए इलेक्ट्रोलाइट बेवरेज का भी सेवन कर सकते हैं। ये आसानी से आपको उपलब्ध हो जाएगी।  

ये दो सबसे महत्वपूर्ण

अगर आप रोजाना हाई इंटेंसिटी वर्कआउट करते हैं तो अपनी सेहत का पूरा ख्याल रखें। नींदू पपूरी करें जिससे आपके शरीर को आराम मिल पाएं। अपनी डाइट में कार्बोहाइड्रेट और प्रोटीन से भरपूर फूड्स शामिल करें। जिससे मसल्स रिकवरी और एनर्जी मिलने में मदद मिल सके।

Leave a comment