
नई दिल्ली:पूरी दुनिया कोरोना के कहर से जूझ रही है. वहीं भारत में भी इस महामारी से दिन पर दिन नए केस सामने आ रहे है. इसी बीच अब खबर ये है कि डीएमके के एक विधायक ने कोरोना होने के कारण अपनी जान गंवा दी है. डीएमके विधायक जे अंबाझहगन की आज सुबह मौत हो गई है. वह कोरोना पॉजिटिव थे और बीते 2 जून को अस्पताल में एडमिट हुए थे. उनकी मौत पर डीएमके चीफ एमके स्टालिन समेत कई नेताओं ने दुख जताया है.
आपको बता दें कि, डीएमके विधायक जे अंबाझहगन का आज सुबह कोरोना से निधन हो गया है.डीएमके विधायक जे अंबाझहगन 2 जून को हॉस्पिटल में एडमिट हुए थेवह कोरोना पॉजिटिव थे और उनकी हालत काफी नाजुक थी. 3 जून को उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया. उनकी हालत ठीक हो रही थी, लेकिन 7 जून को हालत फिर बिगड़ गई. इसके बाद आज सुबह उनकी मौत हो गई. वहीं विधायक की मौत पर डीएमके चीफ एमके स्टालिन ने गहरा शोक व्यक्त किया और एक भावुक चिट्ठी लिखी. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के दौरान अंबाझहगन ने कड़ी मेहनत की.
उन्होनें लिखा कि,खास तौर पर महामारी के समय लोगों तक डीएमके के अभियानों को लेकर गए. दुर्भाग्यवश वह भी कोरोना संक्रमित हो गए.एमके स्टालिन ने जे अंबाझहगन के योगदान की सराहना की. उन्होंने कहा कि वह पार्टी के कार्यकर्ता थे और कालिंजर के समय से उनके द्वारा किए गए सभी कार्यों को याद दिलाया. डीएमके ने जे अंबाझहगन के बलिदान को सलाम किया है और अपने सभी निर्धारित कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया है.
Leave a comment