Disha Patni Rescues Injured Kite : दिशा पाटनी ने बचाई घायल चील की जान, कराई ऑर्थोपेडिक सर्जरी

Disha Patni Rescues Injured Kite : दिशा पाटनी ने बचाई घायल चील की जान, कराई ऑर्थोपेडिक सर्जरी

नई दिल्ली : बॉलीवुड फेम एक्ट्रेस दिशा पाटनी ने फिल्म एम.एस धोनी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. एक्ट्रेस दिशा पाटनी अपनी फिल्मों और फिटनेस के साथ जानवरों के प्रति लगाव के लिए भी जानी जाती हैं. साथ ही दिशा के पास चार पेट्स भी है और वह उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर अक्सर शेयर करती रहती है. इसी बीच दिशा पाटनी एक बार फिर  चर्चा में छाई हुई है क्योंकि उन्होंने एक चील की जान बचाई है

आपकों बता दें कि, बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी ने एक चील की जान बचाई है. दरअसल, RAWW क्लीनिक यानि जहां दिशा चील के इलाज के लिए गई उन्होंने दिशा पाटनी की तस्वीर शेयर की है और अपने पोस्ट में उनकी काफी तारीफ की है. इस पेज के कैप्शन में लिखा था कि 'दिशा पाटनी ने बेहतरीन काम किया है. उन्होंने ना केवल सड़क पर पड़े इस काइट को बचाया बल्कि उसे खाना भी खिलाया और फिर वे इसे डॉ रीना देव के क्लीनिक ले गई थीं.

वहीं उन्होंने यह भी बताया कि पक्षी के पंख में दो फ्रैक्चर हो गए थे जिसके चलते इसे काफी दर्द हो रहा है. इसकी ऑर्थोपेडिक सर्जरी करनी होगी ताकि इसके घायल पंख को ठीक किया जा सके और RAWW के डॉक्टर्स इसे ठीक कराने में मदद करेंगे. साथ ही उन्होने यह भी लिखा कि  हम उम्मीद करते हैं कि ये पक्षी एक बार फिर जंगलों की तरफ लौटने में कामयाब रहेगा और हम मिस पाटनी का भी शुक्रिया अदा करते हैं कि उन्होंने मुश्किल दौर में भी एक बेजुबान जीव की मदद की.

Leave a comment