Haryana News: कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी सैलजा ने किया गांवों का दौरा, किया तूफानी चुनाव प्रचार; भाजपा पर बरसीं

Haryana News: कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी सैलजा ने किया गांवों का दौरा, किया तूफानी चुनाव प्रचार; भाजपा पर बरसीं

Haryana News: पूर्व केंद्रीय मंत्री और सिरसा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी शैलजा लगातार अपने चुनाव प्रचार में जुटी हुई है और जनता का साथ मांग रही है। इसी दौरान कुमारी शैलजा डबवाली विधानसभा के गांवो में पहुंची। जहां लोगों ने बड़ी गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया। वहीं कुमारी शैलजा ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि आपने भारतीय जनता पार्टी का साथ दिया लेकिन भाजपा आपके विश्वास को संभाल नहीं पाई।

कुमारी शैलजा ने कहा कि इतनी सत्ता मिलने के बाद या तो इंसान नरम हो जाता है या फिर वह अहंकार में चला जाता है यही  इसके साथ भी हुआ कि ये अहंकार में चले गए। वही कुमारी शैलजा ने कहा कि आप ने हमेशा हमारा  साथ दिया आने वाले समय मे जो सेवा होगी उसके लिए हमेशा तैयार रहूंगी। कुमारी शैलजा डबवाली के गांव दारेवाला में लोगों को संबोधित कर रही थी।

भाजपा पर बरसीं कुमारी शैलजा

कुमारी शैलजा ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि  आप ने भाजपा पर विश्वास रखते हुए उन्हें दो बार सत्ता सौंपी है सत्ता मिलने के बाद यहां तो व्यक्ति नरम हो जाता है या वह अहंकार में चला जाता है यहाँ यही हुआ कि ये अहंकार में चले गए।  कुमारी शैलजा कहा कि इसी अहंकार में ही इन्होंने सोचा की जनता को झूठ भी बोलेंगे तो जनता सच मान लेगी और ये लोग झूठ पर झूठ बोलते गए। कुमारी शैलजा ने प्रधानमंत्री के 15-  15लाख रुपए देने के बयान का हवाला देते हुए कहा कि जब इतना बड़ा व्यक्ति झूठ बोलता है तो जनता का विश्वास उससे उठ जाता है।

लोकतंत्र में लोगों का विश्वास उठ जाना सही नहीं है- कुमारी शैलजा

कुमारी शैलजा ने कहा कि लोकतंत्र में लोगों का विश्वास उठ जाना सही नहीं है उन्होंने कहा कि लोग ही हमें नेता बनाते हैं। कुमारी शैलजा ने कहा कि आज लोकतंत्र में इसी विश्वास को बहाल करना बहुत जरूरी है। कुमारी शैलजा ने कहा कि संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी ने भी लोकतंत्र में ताकत जनता को दी थी ताकि कोई तानाशाह ना बन सके। वहीं कुमारी शैलजा ने कांग्रेस के हक में वोट डालने के अपील करते हुए कहा कि अपने वोट की ताकत पहचाना है और किसी भी तरह का शंका अपने मन मे ना रखें। अब कोई भी वोटिंग मशीन से छेड़छाड़ नहीं कर सकता सुप्रीम कोर्ट ने सख्त हिदायत दे दी है।

Leave a comment