
साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3मैचों की घरेलू टी20 इंटरनैशनल सीरीज के लिए गुरुवार को टीम इंडिया का ऐलान हो गया। भारतीय टीम में महेंद्र सिंह धोनी को जगह नहीं मिली है, उनकी जगह ऋषभ पंत को मौका मिला है।
वेस्ट इंडीज दौरे के दौरान तो धोनी सेना में अपनी ट्रेनिंग के लिए ब्रेक पर थे लेकिन इस बार वह टीम के लिए उपलब्ध हो सकते थे। इसके बावजूद चयनकर्ताओं ने उन्हें मौका नहीं दिया है? तो क्या चयनकर्ताओं के इस निर्णय के कुछ खास मायने भी हैं।
भारतीय टीम का अगल लक्ष्य टी20 वर्ल्ड कप है, जो 2020 में ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा। टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले भारत के पास अपनी टीम तैयार करने के लिए 22 टी20 मैच ही बचे हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि टी20 फॉर्मेट में भारतीय टीम के लिए विकेट के पीछे कौन खड़ा होगा? क्या धोनी वापसी कर पाएंगे या फिर पंत पर ही विश्वास बना रहेगा। या फिर दूसरे विकल्प भी देखे जाएंगे।

Leave a comment