IPL 2021: धोनी ने दिखाया दम, आईपीएल के खिताब पर चौथी बार किया कब्जा

IPL 2021: धोनी ने दिखाया दम, आईपीएल के खिताब पर चौथी बार किया कब्जा

नई दिल्ली:  इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के खिताब पर चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना कब्जा कर लिया है। चेन्नई सुपर किंग्स ने फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रनों से हरा कर आईपीएल के खिताब पर कब्जा जमा लिया है। वहीं केकेआर की टीम तीसरी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम करने असफल रही। महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में चेन्नई ने चौथी बार खिताब पर कब्जा किया है।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई चेन्नई की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट खोकर 192 रन बनाए। चेन्नई की तरफ से फाफ डुप्लेसिस ने सर्वाधिक 86 रन बनाए। वहीं शार्दुल ठाकुर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सबसे अधिक तीन विकेट अपने नाम किए। वहीं रविंद्र जडेजा और जोस हेजलवुड के खाते में दो-दो विकेट है। जवाब में कोलकाता की टीम 9 विकेट खोकर 165 रन ही बना पाई।

वहीं कोलकाता के तरफ से सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने एक और शानदार पारी खेलते हुए अर्धशतक लगाया। अय्यर ने इस बार 31गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।वहीं शुभमन गिल ने दूसरा अर्धशतक लगाया. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा कोलकाता के बल्लेबाजों का ज्यादा कुछ नहीं कर पाया। जिसके कारण केकेआर को चेन्नई के हाथों हार का सामना करना पड़ा।

Leave a comment